Mumbai : कोरोना के कारण बंद हुए सिद्धिविनायक मंदिर के द्वार भक्तों के लिए सोमवार से खुलने जा रहे हैं. सोमवार की सुबह 7 बजे से श्रद्धालु मंदिर में गणपति के दर्शन कर सकेंगे. बताते चलें कि मुंबई स्थित इस सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश भगवान के दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं.
इसे देखें…
1000 श्रद्धालु कर पाएंगे गणपति के दर्शन
दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का अपना स्लॉट सिद्धिविनायक मंदिर के एप पर बुक करना होगा. पहले दिन दर्शन के लिए एक हजार श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड दिया जा चुका चुका है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जारी हुई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. मंदिर प्रबंधन ने वरिष्ठ नागरिकों से मंदिर न आने की अपील की गई है मंदिर प्रबंधन की ओर से बुजुर्गों और बच्चों के लिए मंदिर के एप्प पर वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गई है.
इसे पढ़ें…GST कमिश्नर के घर में घुसी बेकाबू कार, चपेट में आकर साइकिलसवार शख्स की दर्दनाक मौत