Canberra : खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप की ढाई करोड़ रुपए की बोली लगी है. सर डॉन ब्रैडमैन को यह टेस्ट कैप इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 1928 में ब्रिसबेन में टेस्ट पदार्पण से पहले मिली थी. बाद में ब्रैडमैन ने यह कैप अपने पारिवारिक मित्र पीटर डनहैम को 1959 में तोहफे के रूप में दे दी थी. वर्तमान में डनहैम एस्टेट दिवालिया करार दिया गया है.
इसे भी पढ़े : AMU में पीएम मोदी ने कहा, आप सब नागरिक संविधान से मिले अधिकारों को लेकर निश्चिंत रहें, इशारा किधर
शेन वार्न की टेस्ट कैप 10 लाख सात हजार 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बिकी
ऑस्ट्रेलिया के व्यवसायी ने नीलामी में चार लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, लगभग ढाई करोड़ रुपए में खरीदा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न की टेस्ट कैप इस साल 10 लाख सात हजार 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (सात लाख 60 हजार अमेरिकी डॉलर) में बिकी थी.
इसे भी पढ़े : टोरंटो : मोदी को भाई मानने वाली ऐक्टिविस्ट करीमा बलोच का शव मिला, शक की सूई पाकिस्तान की ओर
डनहैम दक्षिण ऑस्ट्रेलिया स्थित एडिलेड में ब्रैडमैन के पड़ोसी बताये गये हैं
डनहैम दक्षिण ऑस्ट्रेलिया स्थित एडिलेड में ब्रैडमैन के पड़ोसी बताये गये हैं. सूत्रों के अनुसार इस साल की शुरुआत में डनहैम को धोखेबाजी के मामले में 8 साल से ज्यादा के कारावास की सजा सुनाई गयी है. उन पर निवेशकों के दस लाख डॉलर (7.39 करोड़ रुपए) हड़पने का आरोप है.
कहा जा रहा है कि ब्रैडमैन की यह टेस्ट कैप डनहैम का कर्जा उतारने में कुछ मददगार साबित हो सकती है. इस वजह से ब्रैडमैन की कैप को नीलाम करना पड़ा.
डॉन ब्रैडमैन ने 1928 से 1948 के बीच 52 टेस्ट खेले. वे दुनिया केसर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं उन्हें 1949 में नाइटहुड से सम्मानित किया है. ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाये. यदि वह आखिरी पारी में शून्य पर नहीं आउट हुए होते, तो टेस्ट क्रिकेट में 100 रन का औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज होते.