Saurav Singh
Ranchi: झारखंड के सभी थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलेगी. इस संबंध में सभी जिले के एसएसपी, एसपी को जल्द पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि अगले साल यानी जनवरी महीने से राज्य से सभी थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलनी शुरू हो जाएगी. पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलने से उनके ऊपर वर्कलोड भी कम होगा.
इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस की कार्रवाई में सबसे अधिक मारे गये PLFI उग्रवादी, पिछले 6 वर्षों की तुलना में पुलिस सबसे अधिक सुरक्षित
थानों के पुलिसकर्मियों को एक वीकऑफ
सिर्फ थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को ही मिलेगी सप्ताह में एक दिन की छुट्टी. इसको लेकर डीजीपी एमवी राव ने बताया कि ये राज्य के सभी थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी. ताकि वो अपने परिवार के साथ समय बिता सके या इसके अलावा अपने निजी काम को भी कर सकें. पुलिसकर्मियों को रोस्टर के आधार पर सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी जनवरी महीने से पुलिस कर्मियों को एक दिन की छुट्टी मिलनी शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें –सर डॉन ब्रैडमैन की डेब्यू टेस्ट कैप ऑस्ट्रेलियायी व्यवसायी ने 2.5 करोड़ में खरीदी, दिवालिया हो गये दोस्त ने नीलाम की
थानों में कितने घंटे ड्यूटी कर रहे जवान
थानों में मुंशी सुबह आठ बजे से लेकर रात के 10 से 11 बजे तक ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं. थानेदार के बॉडीगार्ड सुबह आठ बजे या थानेदार के निकलने के अनुसार, रात के दो बजे या पूरी रात तक ड्यूटी कर रहे हैं. विशेष छापेमारी में निकले पुलिसकर्मी एक से दो दिनों तक बाहर रहते है. वहीं पेट्रोलिंग में लगे जवान 10 से 12 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – CCL का ट्रांजिट शुल्क जमा करने के बावजूद पाकुड़ रेंजर ने कोयला लदे ट्रकों को जबरन पकड़ा, पढ़ें रिपोर्ट
सप्ताह में 48 घंटे ड्यूटी का सच और असर
पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के द्वारा बीते 25 फरवरी 2019 को घोषणा किया गया था कि सिपाही और हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों से रोजाना आठ घंटे और सप्ताह में छह दिनों की ड्यूटी ली जाएगी. हालांकि पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की बात हवा-हवाई साबित हो गई. गौरतलब है कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने देशभर के 23 राज्यों व दो केंद्रशासित प्रदेशों में जाकर रिसर्च किया था. इस दौरान जो तथ्य सामने आए थे, उसके मुताबिक 90 फीसदी पुलिसकर्मी आठ घंटे से अधिक काम करते हैं. वहीं 73 फीसदी पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो एक महीने में एक बार भी साप्ताहिक अवकाश नहीं लेते. ऐसे में इसाका कर्मचारियों के मांसिक स्थिति पर असर पड़ रहा था. लिहाजा डीजीपी की पहल पर फिलहाल सिर्फ थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी देने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – टोरंटो : मोदी को भाई मानने वाली ऐक्टिविस्ट करीमा बलोच का शव मिला, शक की सूई पाकिस्तान की ओर