Medninagar (Palamu) : पलामू जिले में 547 कोरोना संक्रमितों में अब तक 29 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 518 एक्टिव केस हैं. सोमवार को भी जिले में 109 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सोमवार को 1964 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 109 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को हुसैनाबाद में पांच, लेस्लीगंज में छह, विश्रामपुर में 15, चैनपुर में 10, शहरी क्षेत्र में 52 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावे विभिन्न प्रखंडों में बने कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. सिविल सर्जन डॉ अनील कुमार ने कहा कि लोग घबराये नहीं, बल्कि कोरोना अनुरूप व्यवहार करें.
फ्रंट लाइन वर्करों को लगना शुरू हुआ बूस्टर डोज
सोमवार से मेडिकल कालेज अस्पताल समेत जिले में 60 प्लस और फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है. बुजुर्गों में बूस्टर डोज लेने के लिए उत्साह दिखा. पलामू के महामारी विशेषज्ञ डॉ अनुप कुमार सिंह ने बताया कि दूसरी डोज लेने के नौ माह पूरा होने पर ही कोरोना का बूस्टर डोज दिया जा रहा है. पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर व 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें – पुण्यतिथि पर याद किये गये जस्टिस एलपीएन शाहदेव, पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]