Shubham Kishore
Ranchi: झारखंड के प्रतिभाशाली और मेहनती खिलाड़ियों के हुनर को तराशने के लिए और स्पोर्ट्स डिजिटलीकरण के उद्देश्य से शुरू किया गया पोर्टल लगभग तीन साल बाद भी अधूरा है. दिसंबर 2022 में स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पोर्टल की नींव रखी गई थी और जोहार खिलाड़ी पोर्टल लांच किया गया. झारखंड खेल विभाग ने स्विचटेक इंफ्रा को स्पोर्ट्स पोर्टल बनाने का जिम्मा सौंपा. लगभग ढाई साल में (मार्च 2024 तक) 3171 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें 1611 बालक और 1560 बालिका खिलाड़ी शामिल थी. इसके साथ 40 टेक्निकल ऑफिशियल और 107 प्लेग्राउंड का डाटा अपडेट किया गया था. मार्च 2024 में ही स्विचटेक इंफ्रा को झारखंड खेल प्राधिकरण ने बर्खास्त कर दिया. अब जोहर खिलाड़ी पोर्टल का काम रूक गया है. खेल विभाग ने फिर चार अक्टूबर 2024 को एक नए वेबसाइट sportspersons.jharkhand.gov.in को लॉन्च किया. बताया गया कि इस नए पाेर्टल में ही खिलाड़ियों का विस्तृत डेटाबेस बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – आखिर किसके संरक्षण में पांच साल में 50 करोड़ से अधिक संपत्ति का मलिक बना नितेश सिंह
जोहार खिलाड़ी पोर्टल में देना था खिलाड़ियों का विस्तृत डेटाबेस
जोहार खिलाड़ी पोर्टल में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, रेफरी, सभी खेल अकादमी, खेल मैदान, खेल स्टेडियम की जानकारी संबंधित विस्तृत डेटाबेस उपलब्ध कराना था. साथ ही पोर्टल पर भविष्य में राज्य में आयोजित होने वाले राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी भी देनी थी. सभी खेल और उससे संबंधित खिलाड़ियों को इस पोर्टल से जोड़ना था.
क्यों शुरू किया गया जोहार खिलाड़ी पोर्टल
– 32 खेलों से जुड़े खिलाड़ी, प्रशिक्षक, रेफरी, सभी खेल एकेडमी, खेल मैदान, खेल स्टेडियम के बारे में समस्त जानकारी इस पोर्टल पर दी जानी थी.
– खिलाड़ी पोर्टल के मदद से अपनी समस्याएं सीधे जिला खेल पदाधिकारी और खेल विभाग तक पहुंचा सकते थे.
– सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से संबंधित जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध करायी जानी थी.
– स्पोटर्स स्कॉलरशिप के लिए भी इस पोर्टल से आवेदन किया जाना था.
– खेल छात्रवृत्ति के लिए खिलाड़ियों को पोर्टल के माध्यम से आवेदन देना था.
– खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों के लिए नकद पुरस्कार भी पोर्टल के माध्यम से दी जानी थी.
इसे भी पढ़ें – ED छापेमारी पर बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर – यह ईडी की नहीं बल्कि राजनीतिक छापेमारी है
Leave a Reply