NewDelhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तराखंड (हरिद्वार) में आयोजित धर्म संसद में दिये गये बयानों को लेकर कहा है कि यह अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं, बल्कि सनातन धर्म के खिलाफ है. बता दें कि 17 से 19 दिसंबर को हरिद्वार) धर्म संसद का आयोजन किया गया था. आरोप है कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी की अध्यक्षता में आयोजित इस धर्म संसद में साधु-संतों ने हिंदुत्व को लेकर विवादित और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हुए कई भाषण दिये.
What the gathering in Haridwar did is not against minorities but against Sanatan Dharm. We stand in solidarity with a noble faith, unafraid and undaunted. India needs us to serve before self. Yet we hate the sin not the sinners
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) December 24, 2021
इसे भी पढ़ें : हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं… राहुल गांधी के दर्शन को शिविर लगाकर समझायेगी कांग्रेस, कार्यकर्ता अपना भ्रम दूर करेंगे
हम पाप से घृणा करते हैं, पापियों से नहीं
इस विवाद में अब कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद भी कूद पड़े हैं. कहा कि यह अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं, बल्कि सनातन धर्म के खिलाफ है. धर्म संसद में साधु-संतों द्वारा हिंदुत्व को लेकर को दिये गये भाषण पर सलमान खुर्शीद ने कहा हम नेक विश्वास और निडरता के साथ एकजुटता से खड़े हैं. भारत को चाहिए कि हम स्वयं से पहले दूसरों की सेवा करें. हम पाप से घृणा करते हैं, पापियों से नहीं.
इसे भी पढ़ें : CJI एनवी रमना पहुंचे पैतृक गांव, भव्य स्वागत, बैलगाड़ी पर सपरिवार घूमे, लोगों ने फूल बरसाये
धर्म संसद को लेकर देश-विदेश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं
बता दें कि धर्म संसद को लेकर देश-विदेश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंदुत्ववादी हमेशा नफरत और हिंसा फैलाते हैं. जबकि हिंदू- मुसलमान- सिख और ईसाई इसकी कीमत चुकाते हैं. लेकिन अब और नहीं. विदेशों से भी इस मामले में लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. विवादित भाषणों के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किये जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
Leave a Reply