बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. गुरुवार को शेयर बाजार ने नया रिकार्ड बनाया था. कल के कारोबार बाजार में सेंसेक्स ने 50 हजार का आंकड़ा पार कर लिया था. आज के कारोबार में सेंसेक्स">https://www.moneycontrol.com/indian-indices/sensex-4.html">सेंसेक्स
124 अंकों की गिरावट के साथ 49500 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 25 अंक लुढ़क कर 14565 के स्तर पर खुला है. सेंसेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट है. वहीं निफ्टी में 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़े: 29">https://lagatar.in/budget-session-of-parliament-will-start-from-29-january-all-mps-will-have-corona-test/19850/">29
जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, सभी सांसदों का होगा कोरोना टेस्ट
ग्लोबल मार्कट में भी गिरावट के साथ खुला
आज के कारोबार में ऑटो इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं बैंकिंग और फाइनेंशियल के शेयरों में बिकवाली है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज डाउ फ्यूचर्स में दबाव दिख रहा है. वहीं एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट के साथ खुला. इसे भी पढ़े:कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-accident-in-illegally-operated-mica-mine-four-people-died/19852/">कोडरमा: अवैध रूप से संचालित माइका खदान में हुआ हादसा, चार लोगों की मौत
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 18 शेयर लाल निशान पर हैं. बजाज ऑटो, एशियन पेंट, मारुति, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर की सूची में शामिल हैं. वहीं एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेडडी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी और एलएंडटी आज के टॉप लूजर्स की सूची में दिख रहे हैं. इसे भी पढ़े:गणतंत्र">https://lagatar.in/the-rehearsal-of-the-parade-on-republic-day-begins/19853/">गणतंत्रदिवस के दिन होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास शुरु
ऑटो शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में 6 इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रहा है, जबकि 6 इंडेक्समें गिरावट देखने को मिल रहा है. ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है. फार्मा इंडेक्स में भी आधा फीसदी से ज्यादा की कमजोरी है. हालांकि पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान पर हैं. इसे भी पढ़े:कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-explosion-in-explosive-laden-truck-8-workers-killed-pm-modi-expressed-grief/19847/">कर्नाटक: विस्फोटक भरा ट्रक में हुआ धमाका, 8 मजदूरों की गई जान,पीएम मोदी ने जताया दुख
2020 में शेयर बाजार में रहा मिला जुला रुख
साल 2020 में शुरुआत के 2 महीने तेजी देखने को मिली. मार्च में कोरोना महामारी ने दस्तक दिया. कोरोना के कहर से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा. मार्च के बाद घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. साल के अंत में शेयर बाजार ने अपने सारे नुकसान की भरपाई कर ली. इसे भी पढ़े:रांची">https://lagatar.in/public-interest-litigation-filed-in-jharkhand-high-court-for-eds-office/19845/">रांची: ईडी के कार्यालय के लिए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

Leave a Comment