सोरेन की कमजोर सरकार झारखंड के लिए बहुत बड़ा खतरा: रघुवर दास
यह संघर्ष से उपजा हुआ राज्य है
यह संघर्ष से उपजा हुआ राज्य है और इसकी तुलना किसी अन्य राज्य से करना उचित नहीं है. कहा कि यह केंद्रीय सभा आने वाले चार सालों तक के लिए पार्टी के भावी कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर मंथन एवं चिंतन करने को लेकर है. सरकार के कामकाज पर उन्होने कहा अबुआ दिशुम, अबुआ राज के सपनों के साथ खिलवाड़ कोई बाहरी नहीं, बल्कि अपने ही कर रहे है. आज हमारे अपने लोग ही इन खनिज संपदाओं की तस्करी में लगे हैं. झारखंड के पास खनिज सम्पदाओं का भंडार है और अगर इसका सही उपयोग किया जाये तो गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी आदि समस्याओं का खात्मा संभव है. इसे भी पढ़ें : राबड़ी">https://lagatar.in/rabri-devi-tej-pratap-and-tejashwi-yadav-came-to-ranchi-by-special-aircraft-to-get-information-about-lalus-health/20037/">राबड़ीदेवी, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव लालू के सेहत की जानकारी लेने विशेष विमान से रांची आये
पंचायत चुनाव न कराना सरकार की सबसे बड़ी विफलता
सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पंचायत चुनाव कराने में सरकार विफल रही है. गांव की सरकार अफसरों के जिम्मे कर दी गयी है. . पारा शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली नहीं बनी. अनुबंध और मानदेय पर काम करने वाले लाखों झारखंडी युवा अपने हाल पर पड़े रहे. अलबत्ता आंदोलन कर रहे युवाओं को लाठी और दमन का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : मनरेगा">https://lagatar.in/goal-of-department-to-provide-work-to-every-laborer-of-state-under-mnrega-aradhana-patnaik/20033/">मनरेगाके तहत राज्य के हर मजदूर को काम उपलब्ध कराना विभाग का लक्ष्य : आराधना पटनायक

Leave a Comment