अगले सत्र से डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई हो जाएगी बंद
Rajnish Prasad
Ranchi : डिग्री कॉलेज में इंटर पढ़ाने वाले लगभग 2000 शिक्षकों पर बेरोजगारी की तलवार लटकने लगी है. उनके साथ ही डिग्री कॉलेजों में कार्यरत 3000 कर्मचारी भी बेरोजगार हो जाएंगे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई 2023 से बंद करने का प्रावधान है. इसी नियम के तहत झारखंड में भी डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गयी थी. शिक्षक और कर्मचारियों के विरोध के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्र 2023-25 में नामांकन कराने का निर्देश दिया था, लेकिन बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई शुरू नहीं की. इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय के गुमला कॉलेज में भी इंटर की पढ़ाई शुरू नहीं हुई. अनुबंध के आधार पर कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों की नौकरी तो एक सत्र के लिए बच गई, लेकिन 2025 से इनकी नौकरी चली जाएगी, ये सभी बेरोजगार हो जाएंगे. अनुबंध के आधार पर इंटर में पढ़ा रहे शिक्षक अवधेश ठाकुर ने बताया कि सरकार हमें समायोजित करे. इतने दिनों तक पढ़ाने के बाद हम कहां जाएंगे. हम शिक्षकों की संख्या 2000 और कर्मचारियों की संख्या 3000 है. इंटर के कर्मचारियों से डिग्री का भी काम लिया जाता है.
कोई रोड मैप तैयार नहीं
सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए तो सरकार ने निर्देश जारी किया था. इस निर्देश के आधार पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद को छोड़ सभी ने नामांकन लिया भी. लेकिन बाद में सरकार या विभाग की ओर से इसके लिए कोई रोड मैप नहीं तैयार किया गया. इस कारण इन डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट के छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों का भविष्य बेरोजगारी की जद में आ जाएगा.
दो विश्वविद्यालय को एफिलिएशन देने का अधिकार नहीं
झारखंड में 8 विश्वविद्यालय हैं, जिनमें 6 विश्वविद्यालय एफिलिएशन देनेवाले विश्वविद्यालय हैं. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय को एफिलिएशन देने का अधिकार नहीं है. इसलिए दोनों विवि के अंदर कोई कॉलेज नहीं आता है.
विश्वविद्यालय -कांस्टीट्यूएंट कॉलेज-एफिलिएटेड कॉलेज
बीबीएमकेयू : 16 23
कोल्हान विश्वविद्यालय: 15 20
नीलांबर पितांबर विवि: 17 07
रांची विश्वविद्यालय : 17 22
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय: 16 22
विनोभा भावे विश्वविद्यालय : 32 16
इसे भी पढ़ें : UP : घर में आग लगने के बाद सिलेंडर में हुआ विस्फोट, पति-पत्नी समेत तीन बच्चियां जिंदा जली
Leave a Reply