Ranchi : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज माही के शहर रांची में खेला जाएगा. शाम के साढ़े सात बजे मैच शुरू होगा. इसको लेकर झारखंड के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है. दर्शकों का स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं दोनों टीमें भी होटल रेडिशन ब्लू से जेएससीए के लिए निकल चुकी है. स्टेडियम के बाहर टीम इंडिया और फेवरेट खिलाड़ियों के नाम लिखा टी-शर्ट और टोपी खूब बिक रही है. वहीं फेश पेंटिंग का क्रेज भी दर्शकों में दिख रहा है.

भारत का पलड़ा भारी
रांची के जेएससीए स्टेडियम के आंकड़ों को देखें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. यहां टीम इंडिया ने कोई भी टी-20 मुकाबला नहीं हारी है. तीन टी-20 मुकाबले यहां हुए हैं, जिसमें तीनों को टीम को जीत मिली है. वहीं एक मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को भी हरा चुकी है. वैसे ओवरऑल रिकॉर्ड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. अब तक दोनों टीमों के बीच 22 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 10 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 9 मैच न्यूजीलैंड के खाते में आए हैं. वहीं तीन मैच बेनतीजा रही है.





इसे भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामला : पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के खिलाफ आरोप गठित

