Ranchi: विधायक सरयू राय की संरक्षण वाली भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) भी रामगढ़ उपचुनाव में प्रत्याशी देने की तैयारी कर रही है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि इसपर अंतिम फैसला लेने के लिए मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी रामगढ़ जिला के कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर मोर्चा के रामगढ़ जिले के कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने धर्मेंद्र तिवारी से मुलाकात कर रामगढ़ से चुनावी पारी शुरू करने का आग्रह किया है.

इसे पढ़ें-गुजरात में तीन दिवसीय वार्षिक कार्य समूह की बैठक, बीएयू के वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किये शोध
धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रामगढ़ जिले के कई लोगों ने पार्टी से संपर्क किया है कि यदि मोर्चा चुनाव लड़ना तय करे तो वे इस उपचुनाव में मोर्चा का उम्मीदवार बनना चाहेंगे. तिवारी ने कहा कि झारखंड की जनता सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी गठबंधन दोनों से ही निराश है. भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने और स्वच्छ प्रशासन के मुद्दे पर जनता एक सार्थक विकल्प की तलाश में है.
इसे भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग मामला : पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के खिलाफ आरोप गठित
उन्होंने कहा कि वास्तव में भ्रष्टाचार के मामलों में सत्ता और विपक्ष में महज उन्नीस-बीस का अंतर है. इसका प्रतिकूल प्रभाव प्रशासन तंत्र और विकास पर हो रहा है. तमाम प्राकृतिक संसाधनों के रहते हुए भी झारखंड सामाजिक-आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ता जा रहा है. दिन-रात भारतीय संस्कृति और परम्पराओं पर प्रहार हो रहा है. सरकारी गठबंधन इन्हें हवा दे रहा है और विपक्ष इन मुद्दों पर केवल राजनीति कर रहा है, जबकि इस मामले में व्यापक जन-जागरण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल्द ही रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मोर्चा फैसला लेगी.


