मैं ऑटो वाला, समझ सकता हूं टोटो वालों का दर्द : बन्ना गुप्ता
शोध कार्यो एवं राष्ट्रीय उपलब्धियों की सराहना
कार्य समूह की बैठक में कोरोना काल के बाद औषधीय एवं सुगंधित फसलों की मांग एवं अनिवार्यता पर चर्चा हुई. पूरे देश में औषधीय एवं सुगंधित फसलों की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने और शोध संस्थानों में नये अनुसंधान किये जाने पर जोर दिया गया. बैठक में कार्य समूह के निर्णायक मंडल ने औषधीय एवं सुगंधित फसलों के क्षेत्र में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित परियोजना के सफल शोध कार्यो एवं राष्ट्रीय उपलब्धियों की सराहना की. इसे भी पढ़ें-UN">https://lagatar.in/un-economist-estimates-indias-economic-growth-rate-will-be-6-7-percent-in-2024/">UNसे जुड़े अर्थशास्त्री का आकलन, 2024 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.7 फीसदी रहेगी [wpse_comments_template]