Vijay Sharma
Tandwa(Chatra) : एक ओर धू-धू कर आशियाना जलता रहा और दूसरी ओर दो दूल्हा और दुल्हन सात फेरे लेते रहे. अगलगी में राख हुए घर में दोनों दुल्हनों का स्वागत किया गया और शादी के बाद की परंपरा भी निभाई गई. यह वाक्या है टंडवा की तेलियाडीह पंचायत स्थित असनालेबड़ की. यहां दो बेटों की शादी की खुशी उस वक्त गम में तब्दील हो गई, जब बारात जाने के बाद बुधवार की देर रात घर में आग लग गई. दरअसल असनालेबड़ गांव के इंद्रदेव यादव के दो बेटों रंजीत व संजीत यादव की शादी थी. परिवार के सभी सदस्य बुधवार की देर शाम लातेहार के नगर भगवती मंदिर परिसर में शादी संपन्न कराने के लिए गए थे. इस बीच घर की देख-रेख के लिए बड़े भाई जीतेंद्र यादव को जिम्मेवारी दी गई थी. लेकिन आधी रात को घर में अचानक आग लग गई. जीतेंद्र रात्रि में घर का मुख्य दरवाजा लगाने के लिए बाहर निकला, तो घर की छत पर आग लगी देखी. आनन-फानन में इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को और बारात में गए लोगों को दी. जब सूचना दी गई तब दूल्हा-दुल्हन सात फेरे ले रहे थे. आनन-फानन में बाराती शादी से दूल्हा-दुल्हन को छोड़ वापस घर आ गए. तब तक ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी थी.
इसे भी पढ़ें :BREAKING : पाक के पूर्व पीएम इमरान खान रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को बताया गैरकानूनी
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा. दो गाड़ियों में पानी पूरी तरह समाप्त हो गया, फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद एक अन्य गाड़ी से फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में इंद्रदेव यादव और दशरथ यादव का घर पूरी तरह जल कर खाक हो गया. एक अन्य ग्रामीण ननकू यादव का घर भी जलते-जलते बचा. पीड़ित परिवार के अनुसार इस घटना में घर में लगाए टेंट, गद्दे, गहने, नकदी, मोटरसाइकिल व कपड़े समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि घटना में पीड़ित परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
पड़ोसियों ने निभाया धर्म, दिया मानवता का परिचय
शादी संपन्न कर जब गुरुवार की सुबह दोनों दुल्हन घर पहुंचीं, तो परिछावन और द्वार प्रवेश की परंपरा निभानी थी. जले हुए घर में ही दोनों दुल्हनों का प्रवेश करवाया गया. इस दौरान सबकी आंखें नम थीं. जिस घर में बरात निकलते वक्त बैंड बाजे और डीजे की धुन पर लोग थिरक रहे थे, उस घर में दुल्हन के आने पर गम का माहौल था. इधर पड़ोसियों ने मानवता का परिचय देते हुए नवविवाहित दंपती समेत परिजनों को अपने घर में पनाह दी.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग: RSS ने 1,500 विद्यार्थियों को निशुल्क दिखाई मूवी “द केरल स्टोरी”
सरकार और अधिकारियों से मदद की गुहार
घर में अगलगी की घटना होने के बाद पीड़ित परिवार के पास न तो खाने के लिए अनाज है और न ही रहने के लिए कोई ठिकाना. फिलहाल पीड़ित परिवार सरकार और जिले के पदाधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
Leave a Reply