बार ने किया स्वागत, समस्याओं से न्यायाधीश को कराया अवगत
Bermo/ Tenughat (Bokaro) : रांची हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनंदा सेन ने 15 जुलाई को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान बोकारो की प्रधान जिला जज रंजना अस्थाना सहित कई न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के पश्चात अधिवक्ता संघ तेनुघाट की ओर से अधिवक्ता भवन में न्यायधीश श्री सेन का पारंपरिक स्वागत किया गया. इस दौरान न्यायधीश अनंदा सेन और जिला सत्र न्यायाधीश बोकारो रंजना अस्थाना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कई अदालतों को तेनूघाट लाने का होगा प्रयास : न्यायाधीश

अधिवक्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए श्री सेन ने कहा कि संघ की ओर से कई समस्याएं रखी गई है. इनमें गवाहों के बैठने की व्यवस्था, महिलाओं के कॉमन रूम, शौचालय, अधिवक्ताओं के लिए कुर्सी, स्थायी डिस्पेंसरी, कैंटीन आदि मांगें शामिल है. उन्होंने इन समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है. न्यायाधीश श्री सेन ने कहा कि एससी, एसटी, पोक्सो, मुंशीफ व व्यावसायिक कोर्ट तेनुघाट में शुरू कराने के संबंध में मुख्य न्यायाधीश को अवगत करवाकर इस मांग को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.
बार ने रखी न्यायिक पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाने की मांग
अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने स्वागत भाषण के क्रम में न्यायधीश से मांग करते हुए कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारी की कमी है, इससे मामलों के निष्पादन में अनावश्यक समय नष्ट होता है. मौके पर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, बार अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, अधिवक्ता एसएन डे, प्रबोध कुमार महथा, बीएन पोद्दार, रामविश्वास महथा, टीएन महतो, सुभाष कटरियार, सब्बीर अंसारी, महुआ कारक, पुष्पलता, संजय कुमार, मजधर जॉनी सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे. मौके पर बेरमो एसडीओ अंनत कुमार, एसडीपीओ सतीशचंद्र झा सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: तेनुघाट : रात में मनाया बेटे का जन्मदिन, सुबह फांसी लगाकर की आत्महत्या