Jamshedpur : झारखंड राज्य चौकीदार-दफादार संघ के बैनर तले पूर्वी सिंहभूम जिले के चौकीदार और दफादारों ने बुधवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार के सुन्दरनगर स्थित आवास पर धरना दिया. संघ ने उन्हें तीन सूत्री मांग पत्र भी सौंपा. इसमें काम से बैठाए गए चौकीदारों को पुनः बहाल करने, 1990 और उसके बाद सेवानिवृत्त चौकीदार-दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति करने और झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली-2015 में संशोधन करने की मांग की. संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने बताया कि पहले जिलास्तर पर चौकीदार-दफादार की नियुक्ति का अधिकार उपायुक्त को था, जिसे सरकार ने खत्म कर दिया. उसके बाद सरकार के स्तर से नियुक्ति को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया. पूरे राज्य में 1990 के बाद से नियुक्ति नहीं हुई है. वहीं पूर्व के नियुक्त चौकीदार-दफादार अब सेवानिवृत्त हो गए हैं. ऐसे में उनके आश्रितों की भी नियुक्ति नहीं हो रही है. इसके कारण उनके समक्ष भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई ऐसे मामले भी हैं जिसमें बकाया का भुगतान भी लंबित है. जिला सचिव सुरीन सिंह ने बताया कि इस मामले से उपायुक्त को भी आज अवगत कराया गया है. प्रतिनिधिमंडल में छोटू राम सरदार, नरबे पातर, शरद महतो, रीना रजक, लालू महतो, तरणी सिंह, मधुसूदन, नौरंग सिंह सरदार आदि शामिल थे.

चौकीदार-दफादारों की मांगें जायज : विधायक
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने बताया की राज्य के चौकीदार-दफादारों की मांगें जायज हैं. झारखंड में वर्षों से इनकी नियुक्ति नहीं हुई है. साथ ही सेवानिवृत्त चौकीदारों के आश्रितों को अनुकंपा में बहाल नहीं किया जा रहा है. इनकी मांगों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराकर समाधान कराया जाएगा.
[wpse_comments_template]