Ranchi : खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले में तत्कालीन उपायुक्त पूजा सिंघल की भूमिका की जांच को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. अदालत ने पूछा है कि खूंटी जिले से जुड़े मनरेगा घोटाले में कितने केस एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में दर्ज किए गए हैं? इन मामलों की जांच की वर्तमान स्थिति क्या है?
क्या CBI जांच के लिए तैयार है?
इसके साथ ही झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने खूंटी और अड़की पुलिस से पूछा है कि मनरेगा घोटाले में कितने मामले दर्ज किए गए हैं और उसकी वर्तमान स्थिति क्या है. मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को निर्धारित की गयी है. वहीं अदालत ने सीबीआइ से जानना चाहा कि मामले में उनका क्या पक्ष है? क्या वे इसकी जांच को तैयार है? इस पर सीबीआइ के अधिवक्ता ने कहा कि अदालत का जो भी आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – झारखंड वन संपन्न प्रदेश, लेकिन हमारे सामने कई चुनौतियां : संजय श्रीवास्तव
Subscribe
Login
0 Comments