Ranchi: हिंदपीढ़ी इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां लिव इन में साथ रह रही महिला पर गोलीबारी करने के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर की बतायी जा रही है. जहां रविवार की सुबह अखलाख अहमद नाम के युवक ने अपने साथ लिव इन में रह रही शाइस्ता नाम की महिला को गोली मारी, उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई.
संदेहास्पद स्थित में फांसी से लटका मिला युवक का शव
युवक अखलाक अहमद का शव उसके ही घर से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक का महिला के साथ 15 सालो से अवैध संबंध था. दोनों देवर भाभी के रूप में पिछले कई वर्षों से साथ रहता थे. युवक ने महिला को दो से ज्यादा गोली मारी है. इस गोलीबारी में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. जिसके बाद गंभीर स्थिति में पुलिस ने इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल भेजा गया.
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक और महिला साथ में ही रहते थे. हालांकि विवाद के कारण अभी पता नहीं चल सका है.