Apoorv bhardwaj
माय नेम इज बॉन्ड. जेम्स बॉन्ड इस डायलॉग को सुनने के बाद एक करिश्माई शख्सियत की तस्वीर नजरों के सामने आ जाती थी. उस बंदे का असली नाम था शॉन कॉनरी. जो अब सदा के लिए चला गया है.
जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता सर शॉन कॉनरी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. जेम्स बॉन्ड जैसे करिश्माई किरदार को निभाने वाले वो पहले अभिनेता थे. इस किरदार को उन्होंने सात फ़िल्मों में निभाया था. उनकी कुटिल मुस्कान उनकी अदाकारी का सबसे खास हिस्सा थी.
कॉलेज में पहली बार “टुमारो नेवर डाइज” देखी थी तो मुझे उसे देखकर बहुत हंसी आयी. फिर मेरे दोस्त ने बोला कि असली वाले को देख तब मजा आयेगा, तब बड़ी जुगाड़ से शॉन कॉनरी वाली सीरीज देखी तो ऐसे लगा कि अपन भी कोई जेम्स बॉन्ड है. जो मसीहा बनकर किसी अपराधी से खूबसूरत नायिका की जान बचा लेगा.
शॉन कॉनरी ने जेम्स बॉन्ड को जिया था और उसे आम आदमी से रिलेट भी कर पाये थे. उनके जाने के बाद जेम्स बॉन्ड सीरीज अपनी चमक खोती जा रही थी. आज वो इस दुनिया से चले गये. लेकिन बॉन्ड कभी नहीं मरते वो केवल रूप बदलते रहते हैं. आप बहुत याद आओगे शान कॉनरी बिकॉज यूअर नेम इज बॉन्ड….जेम्स बॉन्ड.