Jamtara: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड अंतर्गत धनुकडीह मैदान में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दुमका एवं जामताड़ा जिले को लगभग 875 करोड़ रुपए की सौगात दी. इसके अलावा कई विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, इरफान अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, सांसद नलिन सोरेन सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
सोरेन ने अपने संबोधन में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि अभी ये लोग संप्रादयिक दंगा फैलाने में लगे हैं. कल से ये लोग गांव-गांव घूमेंगे और कहेंगे कि हिंदू खतरे में हैं. हिंदू-मुस्लिम करेंगे, आदिवासी-गैर आदिवासी करेंगे और हमलोगों को आपस में लड़वाएंगे. ये लोग ऐसा जहर बोते हैं, जो संप्रादायिक सौहार्द्र को बिगाड़ता और तनाव फैलाता है. अभी दो-तीन महीने में राज्य में चुनाव होने वाला है. ये लोग पूरे देश में संप्रादायिक तनाव फैलाने का प्रयास करते रहते हैं. लोकसभा चुनाव में भी पूरे देश में संप्रादायिक तनाव फैला दिया. प्रधानमंत्री लगातार हिंदू-मुस्लिम करते रहे. नतीजा ये हुआ कि देश की जनता ने भाजपा को छह इंच छोटा कर दिया. आज ये सरकार बनाने के लिए बैशाखी का सहारा लिए हुए हैं.
लोस की तरह विस में भी सीख देने की जरूरत
सीएम ने कहा कि भाजपावालों को लोकसभा चुनाव में जो सीख मिली है. अब इन्हें विधानसभा में सीख विधानसभा में भी देने की जरूरत है. ये लोग जहां झगड़ा करते हैं, वहीं इनकी राजनीतिक रोटी पकती है. ये गुजरात की जमात झारखंड, बिहार में संप्रादायिक सौहार्द्र कैसे बिगड़े, उसी में लगे रहते हैं. इनके पास नेता नहीं है, तो अगल-बगल के राज्यों से नेता बुलाते हैं.
राज्य का हक मांगा, तो झूठे केस में जेल में डाला
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के कामों से बावजूद विपक्ष के पेट में दर्द होने लगा है. हमें दो साल तक परेशान किया. झूठा आरोप लगा कर जेल भेज दिया. सरकार काम करे, तो ईडी-सीबीआई को लगा कर रोड़ा लगाने लगे. राज्य का हक और अधिकार मांगा, तो झूठा केस बना कर जेल में डाल दिया. हेमंत ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोयला का एक लाख 36 करोड़ रुपये का बकाया अभी तक नहीं दिया है. अगर उसका ब्याज ही दे देते, तो झारखंड के विकास की रफ्तार में कई गुणा की तेजी आती.
हर योजनाओं में हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया
हेमंत ने कहा कि सब चीज में झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इन्होंने राशन देने में भी हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया. आवास देने के लिए हमलोग भारत सरकार के पास नाक रगड़ते रहे, लेकिन नहीं दिया. तब हमने फैसला किया कि हम अबुआ आवास देंगे. आने वाला पांच साल के अंदर सभी गरीबों को अबुआ आवास मिलेगा. अभी चुनाव आया है, तो भारत सरकार ने डेढ़ लाख लोगों को पैसा स्वीकृत किया है.
मील का पत्थर साबित होगी मंईयां सम्मान योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूरे राज्य का दौरा कर रहा हूं. हम जानना चाहते हैं कि हमने जो वादा किया था कि हमारी सरकार गांव से चलने वाली सरकार है, तो वह गांव से चल रही है कि नहीं. मंईयां सम्मान योजना इस राज्य की आधी आबादी के लिए ऐसा कदम है, जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. जो विपक्ष 20 सालों में नहीं कर पाया, उससे ज्यादा काम हमने पांच साल में कर दिया है.
दुमका व जामताड़ा को विभिन्न योजनाओं की सौगात
सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका व जामताड़ा जिले को लगभग 875 करोड़ रुपये की सौगात दी. वहां विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास व दोनों जिलों के 4,77,715 लाभुकों के बीच लगभग 30697.5 लाख रुपये की परिसंपत्तियां बांटी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जामताड़ा जिले के 263734 लाभुकों के बीच 710 करोड़ 57 लाख 23 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास व परिसंपत्तियों का वितरण किया. वहीं दुमका जिल के कुल 213981 लाभुकों के बीच 164 करोड़ 99 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास व परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसमें जामताड़ा जिला अंतर्गत 40428.98 लाख रुपये की 275 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास व दुमका जिला अंतर्गत 95.74 लाख रुपये की 23 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया गया. मौके पर लाभुकों के बीच 66 एकड़ भूमि का वनपट्टा भी वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट में PIL : फेयर माइंस को दी गयी 272 एकड़ भूमि में 26 एकड़ जमीन जंगल-झाड़ नेचर की
[wpse_comments_template]