Dilip Kumar Chandil : टाटा-रांची एनएच 33 पर चौका थाना क्षेत्र के दुबराजुपर के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में कार सवार लोग बाल-बाल बच गए. दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति को हल्की चोट लगी है. मिली जानकारी के अनुसार दुबराजपुर के सामने जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही एक कार व एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई. दोनों वाहन एक ही दिशा में जा रहे थे. कार पर जमशेदपुर के मानगो मून सिटी में रहने वाले सोमनाथ झा, उनकी पत्नी, बेटी और दामाद सवार थे. सोमनाथ झा अपनी बेटी और दामाद को छोड़ने रांची एयरपोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान दुबराजपुर के सामने दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में सोमनाथ के दामाद को हल्की चोट लगी है. यह भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pg-studies-in-all-subjects-in-singhbhum-college-chandil-aidso/">सरायकेला
: सिंहभूम कॉलेज चांडिल में सभी विषयों में पीजी की हो पढ़ाई– AIDSO

सरायकेला : चौका के पास ट्रक ने कार में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे सवार
