LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि इससे पहले शेयर बाजार में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा था. लेकिन सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त नजर आ रही है. दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 54300 और निफ्टी 16200 के पार पहुंच गया है. मंगलवार को सेंसेक्स 76.31 अंक मजबूत होकर 54364.9 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 25.25 अंक उछलकर 16239.95 के स्तर पर शुरू हुआ. (पढ़े, TIME Magazine के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी का नाम शामिल)
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचयूएल के शेयरों में सबसे अधिक 1.55 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा टाटा स्टील के शेयरों में 1.53 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है.
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, पावरग्रिड, रिलायंस, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में एचयूएल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, हिंदू भी बीफ खाते हैं, चाहूंगा तो मैं भी जरूर खाऊंगा
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी
बीएसई सेंसेक्स में एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन इंड, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. वहीं भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और विप्रो के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : आदित्य नारायण की बेटी का फोटो रिवील, 3 महीने की त्विषा नारायण झा लगीं एंजल
तेजी के साथ खुलकर बाजार ने चंद मिनटों में गंवाई बढ़त
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी. सेंसेक्स 227.94 अंकों की बढ़त के साथ 54554.3 के लेवल पर खुला था. जबकि निफ्टी 52.35 अंक मजबूत होकर 16318.50 के स्तर पर शुरू हुआ था. हालांकि चंद मिनटों में सारी तेजी गायब हो गयी. सेंसेक्स 37.78 अंक के नुकसान के साथ 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 51.45 अंक गिरकर 16,214.70 के लेवल पर समाप्त हुआ था.
इसे भी पढ़े : Quad में रूस-यूक्रेन जंग की गूंज, बाइडेन ने कहा, पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं
[wpse_comments_template]