Medininagar (Palamu): नावाबाजार के निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव की आत्महत्या मामले पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बुधवार को प्रेस वार्ता किया. उन्होंने कहा कि पुलिस सिस्टम में सुनियोजित भ्रष्टाचार है. बिना कारण के निलंबन आत्महत्या का कारण बना होगा. साहिबगंज के रुपा तिर्की और पलामू के लालजी यादव के आत्महत्या की घटना पुलिस बल के मनोबल तोड़ने वाली है. पुलिस प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसलिए ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो रही है.
इसे भी पढ़ें- SC ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में 5 सदस्यीय समिति बनाई, जस्टिस इंदु मल्होत्रा लीड करेंगी
उन्होंने कहा कि लालजी यादव का आत्महत्या है या हत्या यह जांच का विषय बनता है. इस पर राज्य सरकार को त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीजी रैंक के अधिकारियों से इस पूरे मामले को जांच करा कर सस्पेंस पर से पर्दा उठाना चाहिए. कहा कि इस मामले को लेकर मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है और जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के सिस्टम को ठीक करने की जरूरत है. तभी जाकर आगे भविष्य ठीक हो सकता है. प्रेस वार्ता में भोला पांडे, बबलू दुबे, मुन्ना खान, रामप्रवेश सिंह और जीशान खान समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के अर्थतंत्र पर पुलिस का वार, 77 लाख कैश, हथियार के साथ 8 गिरफ्तार, देखें तस्वीरें
[wpse_comments_template]