Ranchi: झारखंड में आज कई स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं. राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रह सकता है. इससे मौसम अपेक्षाकृत ठंडा रहेगा.उमस से निजात मिलेगी. बादल छाये रहने से संथाल परगना के जिलों में तापमान में कमी आएगी. राज्य के अधिकांश हिस्सों का तापमान 30 से 33 डिग्री के के करीब रहने की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मॉनसून सक्रिय है. विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो रही है. अगले 24 घंटों के दौरान मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना है. राजधानी रांची समेत राज्य में कई जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
शनिवार को विभिन्न जिलों का संभावित तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
देवघर 32.0 26.0
धनबाद 32.0 24.0
दुमका 32.0 26.0
गिरिडीह 30.0 25.0
कोडरमा 30.0 23.0
पलामू 32.0 23.0
बोकारो 31.0 24.0
रामगढ़ 28.0 20. 0
हजारीबाग 32.0 24.0
रांची 29.0 22.0
जमशेदपुर 33.0 25.0
इसे भी पढ़ें-एमजीएम अस्पताल में चार सेट में तैयार हो रहा 100 बेड का कैम्प होगा फायर व एयर प्रूफ
[wpse_comments_template]