LagatarDesk: बॉलिवुड की बेहतरीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को 35 साल की हो गयी हैं. दीपिका के बर्थडे के मौके पर बी-टाउन के सेलेब्स ने उन्हें बर्थडे की बधाइयां दी. और उनके सभी चाहने वालों ने भी सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई दी. वहीं दीपिका पादुकोण के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने उन्हें अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है. दीपिका ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में दीपिका की अब तक की पूरी लाइफ जर्नी के फोटोज हैं. दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में वॉलीवुड के जाने-माने सोलोब्स शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:प्रणब मुखर्जी की किताब में पीएम को सलाह, मोदी को विपक्ष की आवाज सुननी चाहिए, द प्रेसिडेंसियल ईयर्स बाजार में आ गयी
View this post on Instagram
दीपिका को प्यार से गुड़िया कहते हैं रणवीर
रणवीर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी दीपिका की एक फोटो शेयर की है. यह फोटो दीपिका के बचपन की तस्वीर की है. इसमें क्यूट सी दीपिका पादुकोण स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में रणवीर सिंह ने लिखा- मेरी जान, मेरी लाइफ, मेरी गुड़िया जन्मदिन मुबारक हो. रणवीर सिंह ने एक और पोस्ट में दीपिका पादुकोण के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इसमें रणवीर ने अपनी पत्नी दीपिका के लिए कैप्शन लिखा- बीवी नंबर 1.
View this post on Instagram
अनन्या और सिद्धांत भी आये पार्टी में
बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाया. रात को दीपिका और रणवीर ने डिनर पार्टी रखी थी. दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में आलिया, रणबीर, करण, अनन्या सहित तमाम सेलेब्स शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज, प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे सैफ
इस पार्टी में रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ नजर आये. वहीं अनन्या पांडे और करण जौहर ने एक साथ फोटो क्लिक करवायी. इनके साथ सिद्धार्थ आनंद, अयान मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर भी इस पार्टी का हिस्सा बने.

7 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद की शादी
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक दूसरे को करीब 7 साल डेट करने के बाद साल 2018 में शादी की थी. दोनों की शादी इटली में हुई थी. इस शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर और क्लोज फ्रेंड शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें:क्या आप भी पत्नी से कहते हैं : घर में रहकर करती ही क्या हो ? तो पढ़ लीजिए सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी नजर आयेंगे. वहीं रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘83’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी काम कर रही हैं. इस फिल्म के अलावा दोनों ने रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में काम किया है.
