Advertisement

पुरुलिया में टीएमसी की रैली, ममता ने भाजपा को चेताया, बैठक कीजिए...रैली कीजिए...लेकिन दंगा नहीं...

Purulia : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज रविवार को पुरुलिया की चुनावी रैली की. रैली में बिना नाम लिये भाजपा पर हल्ला बोला कहा कि रैली कीजिए...बैठक कीजिए... लेकिन दंगा नहीं करना. ममता ने कहा, 19 अप्रैल को मतदान हैं. इससे पहले 17 अप्रैल को रामनवमी है. वे दंगा करेंगे. भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा, राम तो आपको नहीं कहते कि आप दंगा करें, लेकिन ये लोग दंगा करेंगे. दंगा कर एनआईए को राज्य में भेजेंगे. ममता ने कहा एनआईए को रात के अंधेरे में घर पर घुसा दिया. कहा कि रामनवमी आ रहा है. एक चॉकलेट बम फूटने से भी एनआईए को यहां भाजपा घुसा देगा. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों ने एनआईए के अधिकारियों पर हमला नहीं किया,

इससे पहले शनिवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में ग्रामीणों ने एनआईए के अधिकारियों पर हमला नहीं किया, बल्कि एनआईए के अधिकारियों ने ग्रामाणों पर हमला किया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की प्रतिक्रिया को आत्मरक्षा में उठाया गया कदम करार देकर उनका बचाव किया. दावा किया कि जांच एजेंसी(एनआईए) का दल 2022 में घटी पटाखा विस्फोट की घटना की जांच के सिलसिले में तड़के ग्रामीणों के घरों में घुस गया. सवाल किया कि अगर एनआईए रात में घर में छापा मारेगी तो क्या महिलाएं शांत बैठी रहेंगी?

बम विस्फोट की जांच करने मेदिनीपुर पहुंची थी एनआईए की टीम

मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर क्षेत्र में बम विस्फोट (2022) मामले की जांच करने पहुंची एनआईए की टीम पर ग्रामीणों ने शनिवार सुबह हमला कर दिया था. के अनुसार एनआईए ने इस मामले में बुधवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया था. एनआईए का दल कोलकाता वापस जा रहा था, तभी उसके वाहन पर हमला हुआ. स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया. एनआईए ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. [wpse_comments_template]