Dhanbad : लोकसभा चुनाव त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए धनबाद शहर के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज व गुरुनानक कॉलेज में शुक्रवार से तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण के दौरान तृतीय मतदान पदाधिकारियों को मतदाता पर्ची का संग्रहण, ईवीएम में कंट्रोल यूनिट के बैलेट बटन को प्रेस कर मतदाता को वोटिंग करने के लिए भेजना सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीसीएलआर संतोष गुप्ता ने बताया कि उन्हें ईवीएम को अनबॉक्स करना, वोटर फैसिलिटेशन पोस्टर का बूथ बाहर प्रदर्शन करना, प्रीसाइडिंग ऑफिसर के निर्देशानुसार लेआउट बनाना, ईवीएम के एड्रेस टैग को सील करना, मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को बॉक्स में भर कर एड्रेस टैग लगाना सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. मौके पर मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, संजय कुमार, पुष्कर चंद्र झा, उमेश लाल, कुमार वंदन, सुभाष, आलोक तिवारी, मदन महतो, बृजभूषण पांडेय, ब्रज किशोर चौबे, महफूज आलम, अनवर हुसैन आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply