Ranchi: कोरोना काल में जहां दिवाली, दशहरा, ईद, आदि त्योहार फिके रहे. वहीं इस बार क्रिसमस में भी ज्यादा धूमधाम होने की संभावनाएं नहीं हैं. बता दें कि क्रिसमस से एक महीने पूर्व गैदरिंग और कैरोल सिंगिंग की शुरुआत हो जाती थी. हर तरफ गैदरिंग में कैरोल की धूम रहती थी. गैदरिंग में यूथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आया करते थे. पर इस वर्ष न गैदरिंग हो रही है न ही कैरोल की धुन सुनाई दे रही है. ऐसे में क्रिसमस का उत्साह बरकरार रखने के लिए और कैरोल सिंगिंग की परंपरा को बनाए रखने के लिए वाईएमसीए दिल्ली एक काफी अलग विचार के साथ सामने आया है.
राम भक्तों के लिए दो बड़ी खबरें !
इसे भी पढ़ें- झारखंड पर्यटन विकास निगम में कार्यरत आलोक प्रसाद पर फर्जीवाड़े का आरोप, सीएम से की शिकायत
देश-विदेश के 8 म्युजिशियन होंगे शामिल
क्रिसमस म्युजिक ऑन पाइप ऑर्गन कार्यक्रम का आयोजन 12 दिसंबर को वाईएमसीए दिल्ली जूम एप पर होने वाला है. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के 8 म्युजिशियन हिस्सा लेगें. जिसमें से दो म्युजिशियन रांची के संत पॉल कैथेड्रल के राजदीप सिंह और जीईएल कलीसिया के मनीष एक्का भी हिस्सा ले रहे है. कार्यक्रम में 12 दिसंबर को देश-विदेश के 7 म्युजिशियन ज़ूम पर अलग शहर और अलग-अलग गिरजाघरों में पाइप ऑर्गन पर क्रिसमस संगीत या कैरोल बजायेंगे. कार्यक्रम को ज़ूम और फेसबुक पर लाइव दिखाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस-भाजपा ने चुनाव में मिलाया हाथ !
बचपन से ही था म्यूजिक में रुची
इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे रांची के मनीष एक्का का कहना है कि वे काफी खुश है कि उन्हें इतने बड़े प्लैटफॉर्म पर परफॉर्म करने का मौका मिला. म्युजिक में उन्हें बचपन से ही काफी रुची थी. और 2009 में उन्हें जर्मनी जाकर पाइप ऑर्गन सीखने का मौका मिला. यह उनके लिए काफी गर्व की बात है की उन्हें देश सहित विदेश के बड़े कालकारों के साथ परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- स्वीकृति के बावजूद नहीं बन पाईं 948 सड़कें, हजारों किलोमीटर सड़कों का काम अधूरा.
जर्मनी, लखनऊ, दिल्ली, सिकंदराबाद के कलाकार करेंगे परफॉर्म
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में संत पॉल कैथेड्रल में राजदीप सिंह और गोस्नेर एवंजलीकल चर्च से मनीष एक्का पाइप ऑर्गन बजायेंगे. इनके अलावा जर्मनी के प्रसिद्ध म्यूजिशियन मारुस करास, सिकंदराबाद के विरेंदर जोसुआ, बैंगलोर के एंड्रयू भाग्यनाथन, दिल्ली के लिडिया जॉन और लखनऊ के अमरजीत फ्रैंक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. लाइव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कोई भी ज़ूम पर मीटिंग लॉगिन 97423056442 पर 855333 पासकोड डालकर लाइव कार्यक्रम देख सकता है.
इसे भी पढ़ें – पीएलएफआई का जोनल कमांडर गिरफ्तार, कारोबारी के घर गोलीबारी करने की थी योजना
कोरोना के कारण इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन
नई दिल्ली वाईएमसीए के वाइस प्रेजिडेंट और प्रोग्राम के संचालक नौरिस प्रीतम ने कार्यक्रम के बारे में कहा कि वैसे तो हर साल क्रिसमस पर एसोसिएशन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता था. इस वर्ष कोविड महामारी के बीच ऐसे कार्यक्रमों को किया जाना मुश्किल है. और इसलिए हम इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है.
इसे भी पढ़ें- पीएलएफआई का जोनल कमांडर गिरफ्तार, कारोबारी के घर गोलीबारी करने की थी योजना
अगले साल बाहर आ पायेंगे लालू…