NewDelhi/Ukraine : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन गंगा तेज कर दिया है. बता दें कि भारतीय एयरफोर्स भी ऑपरेशन गंगा में शामिल हो गयी है. बुधवार अलसुबह 4 बजे भारतीय नागारिकों को यूक्रेन से लाने के लिए एयरफोर्स के C-17 ग्लोबमास्टर ने हिंडन एयरबेस से रोमानिया के लिए उड़ान भरी. खबर है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के तहत आज भारतीय नागरिकों को लेकर सात उड़ानें दिल्ली पहुंचेंगी.
Two Indian Air Force aircraft take off for Romania and Hungary from the Hindon airbase to bring back Indians stranded in Ukraine pic.twitter.com/wjkBqk3873
— ANI (@ANI) March 2, 2022
यूक्रेन में फंसे छात्रों और नागरिकों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. कुल नौ उड़ानें पहले ही यूक्रेन से फंसे भारतीय नागरिकों को वापस ला चुकी हैं. इंडिगो एयरलाइंस का पहला विमान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से उड़ान भर रहा है. जो आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. जान लें कि इंडिगो की उड़ान में 216 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है. ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक नौ उड़ानें यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस ला चुकी हैं.
स्पाइसजेट और इंडिगो की फ्लाइट्स भी हुई शामिल

सूत्रों की मानें तों केंद्र सरकार ने भारतीयों की घर वापसी के लिए 20 उड़ानें तैनात की हैं. अब तक एयर इंडिया की फ्लाइट्स ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर स्वदेश आ रही थी. एयर इंडिया के बाद अब स्पाइसजेट और इंडिगो की फ्लाइट्स भी भारतीय की घर वापसी करवा रही है. केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुडापेस्ट, रेज्जो, बुखारेस्ट से मंगलवार देर शाम तक उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. ये विमान बुधवार देर शाम दिल्ली पहुंच सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : संजय राउत का ट्वीट, आई रिपीट, बाप बेटा जेल जायेंगे, महाराष्ट्र झुकेगा नहीं, इशारा किधर…