Wahington: अमेरिका की विमानन कंपनी बोइंग में न्याय विभाग की एक जांच को बंद करवाना चाहा. इसके लिए कंपनी ने 2.5 अरब डॉलर का भुगतान करने को तैयार हो गयी है. इसके साथ ही कंपनी ने माना कि उसके कर्मचारियों ने 737 मैक्स विमान की सुरक्षा के बारे में नियामकों को गुमराह किया था. जिनके विमानन सेवाओं में प्रवेश करते ही दो प्राण घातक दुर्घटनाएं हुई थी.
पीड़ित परिवारों और कंपनी के ग्राहकों का मुआवजा शामिल
सरकार और कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि बोइंग कंपनी पर लगाया गया जुर्माना राशि में दुर्घटना से पीड़ितों परिवारों और विमानन कंपनी के ग्राहकों का मुआवजा भी शामिल है.
कर्मचारियों ने नियामक को किया भ्रमित
कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने सफाई में कहा. बोइंग के कर्मचारियों ने संघीय उड्डयन प्रशासन को विमान के सुरक्षा कारकों के बारे में गलत और अधूरी जानकारी दी है. इसके साथ ही अपने गलतियों को छुपाने की कोशिश की है.
कर्मचारियों ने बड़े ही सफाई से मुनाफे का रास्ता अपनाया
कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल डेविड बर्न्स ने बयान में बोइंग कंपनी के बारे में कहा. बोइंग के कर्मचारियों ने बडे ही सफाई से मुनाफे का रास्ता चुना. बोइंग ने इसके लिए दो पूर्व पायलटों को दोषी ठहराया. जिन्होंने यह निर्धारित करने में मदद की कि मैक्स के लिए कितना प्रशिक्षण जरूरी था. कंपनी के सीईओ डेविड कैलहौन ने कहा कि इन कर्मचारियों का आचरण बोइंग के चरित्र को नहीं दर्शाता है.
बोइंग 747 विमान क्या है
बोइंग 747 विमान एक विशाल व्यावसायिक विमान और कार्गो परिवहन विमान है. जिसे अक्सर जंबो जेट या आसमान की रानी के उपनाम से जाना जाता है. यह विमान विश्व का सर्वाधिक पहचाना जाने वाला वायुयान है. यह बाकी बनाये गये विमानों में पहला विशाल विमान था. संयुक्त राज्य अमेरिका में बोइंग कॉमर्शियल एयरप्लेन इकाई द्वारा निर्मित 747 बोइंग 707 से ढाई का ढाई गुना था.