Medininagar: स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो नेता सह समाजसेवी अभिषेक सिंह ने जबकि संचालन झामुमो युवा मोर्चा के सचिव आशुतोष विनायक ने किया. वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर फूलमाला चढा़कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर झामुमो नेता सह समाजसेवी अभिषेक सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह सिपाही विद्रोह के क्रांति दूत थे. वे एक महान योद्धा होने के साथ-साथ पराक्रमी और लौह पुरुष थे. 80 साल की उम्र में भी उन्होंने तलवार उठाई और अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए. वीर कुंवर सिंह में देश भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी. उनका नाम सुनते ही अंग्रेज कांप जाते थे. वे गुरिल्ला युद्ध कला के विशेषज्ञ थे. अभिषेक सिंह ने कहा वीर कुंवर सिंह हम सबों को कभी नहीं झुकने और अत्याचारियों के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ते रहने की प्रेरणा देते हैं. आशुतोष विनायक ने कहा उज्जैन वंशी होने के नाते मुझे उन पर गर्व है और उनसे आज भी ताकत मिलती है. जिस तरीके से अस्सी के उम्र में महायोद्धा ने अग्रेजों से लड़ाई लड़ी, ये सभी लोगों को युगों युगों तक प्रेरित करते रहेगा. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सूरज प्रताप सिंह, बिशु सिंह, रोहित सिंह, विकास सिंह, प्रशांत सिंह, ललित सिंह समेत क्षत्रिय समाज के कई सदस्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-रांचीः खास दल को लाभ देने के लिए चुनाव के दौरान ली जा रही नियुक्ति परीक्षा-आजसू
Leave a Reply