Dumka : दुमका बार एसोसिएसन के अध्यक्ष पद पर विजय कुमार सिंह निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने 2015 की तरह सत्यनारायण भगत को 96 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया है. वहींं छह बार दुमका बार एसोसिएसन के महासचिव रहे सुबोध चंद्र मंडल बुरी तरह से चुनाव हार गये हैं. वह न केवल चुनाव हारे हैं बल्कि तीसरे स्थान पर पिछड़ गये हैं. राकेश कुमार यादव महासचिव निर्वाचित हुए हैं. संघ के नए महासचिव राकेश कुमार यादव इससे पहले वर्ष दो बार उपाध्यक्ष रह चुके हैं. यादव ने पूर्व महासचिव राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय को 26 वोटों के अंतर से हरा दिया है.
इसे भी पढ़ें-जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमा चौधरी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, राजद का दामन थामा
14 राउंड चली मतगणना
रविवार को 14 राउंड चली मतगणना के बाद विजय कुमार सिंह 230 और राकेश यादव 134 मत लाकर विजयी हुए. वहीं 177 मत लाकर कमल किशोर झा उपाध्यक्ष, 137 मत लाकर विमलेंदु कुमार कोषाध्यक्ष, 171 मत लाकर प्रदीप कुमार सहायक कोषाध्यक्ष, 283 मत लाकर सोमनाथ दे संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) व 210 मत लाकर रामफल लायक संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) बने है। संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर सोमनाथ दे और संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) रामफल लायक फिर से निर्वाचित हुए हैं। मतगणना कार्य सुबह 11 बजे सहायक राजेंद्र प्रसाद सिन्हा व राजा खान के देखरेख में शुरू हुआ. 14 राउंड गिनती के बाद विजेता प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी. पहले राउंड से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह और सचिव राकेश यादव ने जो बढ़त बनाई, वह अंतिम राउंड तक कायम रही. परिणाम की घोषणा के बाद समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को फूलमाला पहना कर उन्हें बधाई दी.
[wpse_comments_template]