Patna : बिहार के मुंगेर में सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज की घटना को लेकर गुरुवार को फिर से हिंसा भड़क गयी. भीड़ ने बासुदेवपुर पुलिस चौकी में आग लगा दी. एसपी ऑफिस पर भी हमला किया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों युवा सड़क पर उतर आए. इस दौरान वे एसपी ऑफिस पहुंचे और हंगामा किया.
इस बीच चुनाव आयोग ने डीएम और एसपी को हटाने का निर्देश दिया है. आयोग ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी मगध के डिविजन कमिश्नर को दी है. उन्हें सात दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. जिले में नए डीएम और एसपी की तैनाती आज कर दी जायेगी.
एसपी ऑफिस पर पथराव
मुंगेर में वोटिंग थी, इसलिए सुरक्षा बल तैनात थे. गुरुवार को सुरक्षा बलों के जाते ही एसपी आफिस के पास करीब 25-30 हजार लोग जमा हो गये. मौका को देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग करने की तैयारी की. इससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने एसपी ऑफिस पर पथराव कर दिया. भीड़ ने एक वाहन के शीशे भी तोड़ दिये. इस दौरान सराय मांडी में सड़क पर आगजनी की और वहां तोड़फोड़ की गयी. भीड़ की ओर से वहां एक जज के बंगले पर भी पथराव करने की सूचना है.
डीएम ने कहा, किसी के भी आदेश पर नहीं चली गोली
मुंगेर के डीएम ने कहा कि किसी प्रकार के बल प्रयोग का कोई आदेश नहीं दिया गया था. पुलिस पर लगे आरोपों की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. पुलिस के स्तर पर यदि कोई लापरवाही हुई है तो सजा इतनी कड़ी दी जाएगी, जिसे याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि दीनदयाल चौक पर उपद्रव और फायरिंग की जो घटना हुई थी, उसके बाद हालात को नियंत्रित किया गया था. कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बहुत बड़ी साजिश रची गई थी और उसी साजिश के कारण यह घटना घटी है. इसका खुलासा जल्द किया जायेगा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष और बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा कर लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से घरों के अंदर रहने और शांति बनाये रखने की अपील की.
क्या है मामला
मुंगेर के दीनदयाल उपाध्याय चौक पर सोमवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस बल पर भीड़ की ओर से फायरिंग और पथराव की खबर आई थी. पुलिस का कहना था कि भीड़ की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई है. इसमें एक थानेदार का सिर फट गया था और 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वहीं, अनुराग पोद्दार नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि सात लोग घायल हुए थे.
चेंबर आफ कॉमर्स ने आज बुलाया था बंद
गोलीकांड के विरोध में चेंबर आफ कॉमर्स ने गुरुवार को मुंगेर बाजार बंद बुलाया था. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल आदि आज बाजार में व्यवसायियों से दुकान बंद करने की अपील करते दिखे. इस वजह से अधिकतर दुकानें भी बंद हैं. फिलहाल, मुंगेर का माहौल तनावपूर्ण है और जगह-जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.