Ranchi: आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से सोमवार को सत्य भारती सभागार पुरुलिया रोड में रोजगार अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाक्ताओं ने कहा कि वर्तमान दौर में संविधान पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार लोकतंत्र को निशाना बनाकर अभिव्यक्ति की आजादी खत्म करना चाह रही है. छात्र नौजवान अपने हक अधिकार रोजगार की बात करते हैं, तो उन पर UAPA जैसे काले कानून लगाकर उन्हें जेल में डालने का काम भी किया जा रहा है. वहीं झारखंड की हेमंत सरकार भी सत्ता में आते ही पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा हवा-हवाई हो गयी. बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर आवेदन जमा कराया गया. हेमंत सरकार भी युवाओं को रोजगार के नाम पर केवल आश्वासन दे रही है.
इसे भी पढ़ें- जाने-माने बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा का निधन, साहित्य और सांस्कृतिक जगत में शोक पसरा
क्या कहा वक्ताओं ने
इंकलाबी नौजवान सभा के महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात कहकर केंद्र की सत्ता में आयी थी, लेकिन आज देश को बेचने का काम किया जा रहा है. मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. नयी शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से शिक्षा को व्यापार बनाने की पहल शुरू की गयी है. सरकारी कंपनियां बेची जा रही हैं. इस सम्मेलन का संचालन निवेदिता भट्टाचार्य ने किया. मुख्य वक्ताओं में फादर महेंद्र तिग्गा, दिव्या भगत, आकाश रंजन, फादर मुकुल, प्रोफेसर अरविंद कुमार, आइसा के अध्यक्ष सोहेल अंसारी, इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव अमल घोषाल, अखिलेश राज, तरुण राज, नौरीन अख्तर, कमल कांत, छोटू राम व सैकड़ों छात्र मौजूद थे.
[wpse_comments_template]