Search

दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे ने बिटकॉइन को दुत्कारा, कहा- कौड़ियों के भाव में भी नहीं खरीदेंगे क्रिप्टोकरेंसीज

LagatarDesk : वॉरेन बफे को शेयर बाजार की दुनिया के सबसे महान निवेशकों में से एक माना जाता है. बफे शेयर बाजार में खूब निवेश करते हैं. लेकिन उन्हें बिटकॉइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश करने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. उन्हें क्रिप्टोकरेंसी पर तो रती भर भी भरोसा नहीं है. बफे ने यह भी कह दिया कि अगर उन्हें कोई  कौड़ियों के भाव में बिटकॉइन देगा तो भी वो इसे नहीं खरीदने वाले. यह बात वॉरेन बफे ने बर्कशायर हैथवे इंक के  शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक के संबोधन में कहा है .

वॉरेन बफे ने क्रिप्टोकरेंसी को बताया नॉन प्रोडक्टिव एसेट

वॉरेन बफे ने एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी प्रोडक्टिव एसेट नहीं हैं. इनसे कुछ भी ठोस उत्पन्न नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अगले एक साल या पांच, दस साल में यह ऊपर जायेंगी या गिरेंगी, मैं नहीं जानता. लेकिन एक चीज को लेकर मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि यह कुछ भी ठोस पैदा नहीं करता है. इसे भी पढ़े : INTUC">https://lagatar.in/intuc-alleges-fci-is-doing-irregularities-in-transporting-food-grains-not-from-authorized-mile-but-from-other-mile/">INTUC

का आरोप, FCI अनाज ढुलाई में कर रहा अनियमितता, अधिकृत मील से न होकर दूसरे मील से उठाया जा रहा अनाज

कम कीमत पर भी बिटकॉइन नहीं लेंगे वॉरेन बफे

बफेट का कहना है कि किसी भी एसेट की अपनी वैल्यू होनी चाहिए. उनका मानना है कि दुनिया में एक ही करेंसी एक्सेप्टेड है. लेकिन वो करेंसी क्रिप्टो तो बिल्कुल भी नहीं है. बफेट ने कहा कि अगर आपके पास दुनिया का सारा बिटकॉइन है और आप 25 डॉलर में भी इसे देने के लिए तैयार हो जाएं. तब भी मैं नहीं लूंगा. मैं उसका क्या ही करूंगा. इसे भी पढ़े : APP">https://lagatar.in/app-appointment-case-government-seeks-time-to-reply-in-hc-hearing-after-two-weeks/">APP

नियुक्ति मामला : HC में जवाब देने के लिए सरकार ने मांगा समय, दो सप्ताह बाद सुनवाई

जब निवेशक जुआ खेलते हैं तो बफे कमाते हैं ज्यादा पैसे

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद पहली बार बर्कशायर हैथवे इंक के शेयरहोल्डर की सालाना बैठक हुई. इस बैठक में बफेट ने पांच घंटे तक लोगों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान बफेट ने वॉल स्ट्रीट पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि अब शेयर बाजार इन्वेस्टमेंट के बजाय जुए का साधन बन गया है. बफेट ने कहा कि वे तब ज्यादा पैसा कमाते हैं, जब लोग इन्वेस्टमेंट नहीं कर रहे होते बल्कि जुआ खेल रहे होते हैं. इसे भी पढ़े : अवसर">https://lagatar.in/opportunity-candidates-preparing-for-competitive-examination-should-be-ready/">अवसर

: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी रहें तैयार, पंचायत चुनाव बाद 26,000 शिक्षकों की भर्ती होगी शुरू

जनवरी से मार्च तक वॉरेन बफे ने 51 बिलियन डॉलर किया निवेश

इस दौरान बफेट ने यह भी बताया कि उनकी होल्डिंग कंपनी ने कहां-कहां इन्वेस्टमेंट किया है. बर्कशायर ने बताया कि उन्होंने हाल-फिलहाल में बाजार में आयी गिरावट का फायदा उठाया. उन्होंने जनवरी से लेकर मार्च के दौरान विभिन्न कंपनियों में 51 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया. तेल कंपनी Chevron में बफेट की कंपनी ने अपना इन्वेस्टमेंट 4.5 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 26 बिलियन डॉलर कर दिया. अब यह कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस, एप्पल और बैंक ऑफ अमेरिका के साथ बर्कशायर की टॉप 4 होल्डिंग में शामिल हो गयी है.  इसके अलावा बर्कशायर ने ऑक्सिडेंटल पेट्रोलियम में 14 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर शेयर खरीदा था. इसके अलावा एचपी और एक्टिविजन जैसी कंपनियों में भी बर्कशायर ने अरना इन्वेस्टमेंट बढ़ाया है. इसे भी पढ़े : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-murder-youth-with-sharp-weapon-investigation-continues/">रांची:

धारदार हथियार से युवक की हत्या, जांच जारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp