Ranchi: कोविड के कारण व्यवसाय जगत काफी प्रभावित हुआ है. इससे व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इससे वेडिंग इंडस्ट्री भी प्रभावित हुई है. इसे लेकर झारखंड के वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों ने झारखंड चैंबर के साथ बैठक की. व्यवसायियों ने कहा कि महामारी के कारण 22 मार्च 2020 से अब तक वेडींग इंडस्ट्री का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. बता दें कि इसमें टेंट, कैटरिंग, बैंड-बाजा, डीजे, ढोल-तासा, लाइट, जेनरेटर, साउंड, डेकोरेशन, इवेंट प्लानर और फ्वावर डेकोरेशन वाले हैं. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोग जुड़े हैं. प्रतिबंध के कारण उनका रोजगर छिन गया है. उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है.
उन्होंने कहा कि पूरे साल में 60 से 90 दिन ही बुकिंग होती है. उससे जो आय होती है उसी से सालभर गुजारा होता है. जबकि अभी शादी का सीजन है. यह 17 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद 15 नवंबर से शुरू होगा. उसके बाद फिर चार महीने तक वेडिंग कारोबार बंद रहेगा. इसलिए छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की तरह झारखंड में भी वेडिंग इंडस्ट्री को चालू करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी का हल्ला बोल जारी, कहा, चीन बना रहा सैन्य हवाई अड्डा, कुंभकर्ण मोड में है मोदी सरकार
कारोबार करने का अवसर मिलना चाहिए
उन्होंने कहा कि देश में बाजार और शॉपिंग मॉल खुल गये हैं. ऐसे में वेडिंग व्यवसायियों को भी कारोबार करने का अवसर दिया जाना चाहिए. उनहोंने सुझाव दिया कि वेडिंग इंडस्ट्री को 50 फीसदी या 100 फीसदी लोगों की क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी जाय. इस मामले पर चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि अन्य व्यापार की तरह वेडिंग इंडस्ट्री को भी छूट के साथ कारोबार करने का अवसर दिया जाय.
इसे भी पढ़ें- अब रांची समेत देश के इन 15 स्टेडियमों का व्यवसायिक इस्तेमाल करेगा रेलवे
इस दौरान चैंबर महासचिव राहुल मारू ने वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े व्यवसायियों के लिए राज्य सरकार से आर्थिक सहायता पैकेज देने पर भी विचार करने का आग्रह किया. इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग ने कहा कि वेडिंग इंडस्ट्री आर्गनाइज सेक्टर है. ऐसे में अन्य व्यापार की तरह इस सेक्टर को भी जल्द खोला जाना चाहिए. इस बैठक में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग, अमित शर्मा, अमित किशोर और कैटरिंग एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे. सभी की मांग वेडिंग इंडस्ट्री को जल्द चालू करने की है, ताकि कारोबार पटरी पर आ सके.
इसे भी पढ़ें- रांची स्टेशन पर घूमते पकड़े गये नाबालिग, RPF ने परिवार को सौंपा
Leave a Reply