की गोली मार कर हत्या, बाइकसवार अपराधियों ने दिया अंजाम
हाथियों को आता देख भागकर लोगों ने बचायी जान
सिमडेगा जिले में हाथियों का तांडव हरेक दिन देखने को मिल रहा है, कभी हाथी गांव में घुसकर घरों और फसलों को बर्बाद कर रहे है तो कभी लोगों की जान ले रहे है. ऐसी ही एक घटना 14 दिसंबर की शाम बेहरीनबासा में देखने को मिली. जब एक मैजिक वाहन सिमडेगा से आ रहा था. उस पर हाथियों ने हमला कर दिया. हाथियों को अपनी तरफ आते देख वाहन में बैठे लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. लोगों ने हाथियों पर पथराव भी किये . जिसे डर कर हाथियों का झुंड गाड़ी को पलट कर जंगल की तरफ भाग गये. हाथियों के जाते ही लोगों ने गाड़ी को सीधा किया और आगे चले गये. इसे भी पढ़ें -DC">https://lagatar.in/dc-makes-blueprint-to-stop-selling-gutkha-in-a-week/10259/">DCने एक सप्ताह में गुटखा बिक्री बंद कराने के लिए बनाया ब्लूप्रिंट
मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
ठेठईटांगर प्रखंड के घुटबहार ,बेड़ाटोली में जंगली हाथियों ने एक घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है और घर में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया. हाथियों ने सारे बर्तन भी तोड़ दिये. वनरक्षी अविनाश कुमार और सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाईक ने गांव पहुंचकर हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का जायजा लिया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. नरेंद्र बड़ाईक ने कहा कि क्षेत्र में हाथियों का उत्पात">https://lagatar.in/">लगातार बढ़ रहा है. इस पर काबू पाना कठिन हो रहा है. इसके लिए ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें -मरीजों">https://lagatar.in/mla-deepika-pandey-angry-after-seeing-the-condition-of-patients-know-what-said/10257/">मरीजों
की हालत देखकर भड़की विधायक दीपिका पांडे, जानें क्या कहा