Raniganj : जिले के जामुड़िया थाना क्षेत्र के नंडीगांव में संपत्ति के लिए अपनी ही मां की हत्या कर कलयुगी बेटा फरार हो गया है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद आरोपी बेटा राजू घोष फरार है, उस पर संपत्ति के लिए मिठाई में जहर डालकर 50 वर्षीय मां की हत्या का आरोप है.
इसे भी पढ़ें…बंगाल : गरीब किसान का बेटा बना टीम इंडिया का मसाज थेरेपिस्ट सह-थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट
राजू ने अपनी मां पारूल घोष को खिलायी थी मिठाई
शुक्रवार को बेटे राजू घोष ने अपनी मां पारूल को मिठाई खिलाई थी. रविवार को उसकी मां की मौत जिला अस्पताल में हो गई. मौत से पहले पारूल ने चिकित्सक को बयान दिया कि राजू उस पर घर एवं जमीन जायदाद उसके नाम करने के लिए लगातार दबाव डालता था. इसके लिए उनपर अत्याचार भी करता था. जब उन्होंने ऐसा करने से इंकार किया तो उन्हें मिठाई में जहर मिलाकर खिला दिया. मृतका के दामाद गौतम घोष ने इसे लेकर जामुड़िया थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें…सीएम ने दी स्वीकृतिः भू-अर्जन घोटाले में आरोपी पर एसीबी करेगी केस दर्ज
तीन कट्ठा जमीन और मकान के लिए था मां से विवाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार नंडी गांव निवासी पारूल घोष के पति की मौत कुछ वर्ष पहले हो चुकी है. उनका एक बेटा और एक बेटी है. कुछ वर्ष पहले बेटी की शादी कराई. उसके बाद बेटे राजू की भी शादी कराई, लेकिन उसकी पत्नी ससुराल छोड़कर चली गई. उनके पास नंडीगांव में तीन कट्ठा जमीन और एक मकान है. उसी संपत्ति को अपने नाम करने के लिए राजू लगातार अपनी मां पर दबाव दे रहा था. इसे लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. बीते शुक्रवार को अचानक पारूल घोष बीमार हो गई. उनके पेट में दर्द होने पर राजू ही उन्हें अस्पताल लाया. चिकित्सक को पेट में परेशानी होने की बात कही. अस्पताल में इलाज के दौरान ही पारुल घोष ने चिकित्सक को आपबीती बताई. जिसके बाद से ही राजू फरार हो गया. मृतका के दामाद ने कहा कि पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार है.