Lagatar Desk : झारखंड की राजनीति में इन दिनों एक महिला के कारण तूफान मचा है. हम आपको बताते हैं महिलाओं से जुड़े उन सनसनीखेज स्कैंडल के बारे में, जिन्होंने भारतीय राजनीति में खलबली मचा दी-
1- बाबूलाल नागर सेक्स स्कैंडल
राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर पर 2013 में जयपुर की एक महिला ने आरोप लगाया था कि मंत्री ने सरकारी नौकरी का लालच देकर उसका यौन शोषण किया. औरत ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री अपना मुंह बंद रखने के लिए उसे धमकी देता था. नागर को इस आरोप के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.
2- अभिषेक मनु सिंघवी स्कैंडल
कांग्रस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का नाम भारत के बड़े वकीलों में शुमार है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के अपने चैंबर में एक महिला के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया था. सिंघवी के ड्राइवर मुकेश कुमार लाल पर इस सीडी को बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा. सिंघवी को कांग्रेस प्रवक्ता और कानून और न्याय की स्थायी संसदीय समिति के चेयरमैन का पद छोड़ना पड़ा था.
3- राघवजी लक्खम्सी सवाला स्कैंडल
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी पर 2013 में उनके नौकर ने आरोप लगाया कि स्थायी सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर मंत्री ने उसका यौन शोषण किया था. उस समय राघवजी की उम्र 79 साल थी. नौकर की सीडी के सामने आते ही राघवजी को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था
4- गोपाल कांडा केस
एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की हवस का शिकार बनी थी. गीतिका, एमएलडीआर एयरलाइंस से जुड़ी थी, जो कांडा की थी. यौन शोषण का शिकार होने के बाद वर्ष 2012 में उसने खुदकुशी कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में गीतिका ने कांडा पर आरोप लगाए थे. इसके बाद कांडा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. 4 मार्च 2014 को दिल्ली हाईकोर्ट से यौन-शोषण का आरोप निरस्त होने के बाद कांडा को बरी कर दिया गया था.
5- महिपाल मदेरना सेक्स स्कैंडल
साल 2011 में भंवरी देवी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को उनके जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरना पर सेक्स स्कैंडल के आरोप लगाकर हिला दिया था. भंवरी देवी एएनएम थी. वह अचानक एक दिन गायब हो गयी, तब उसके पति ने मंत्री मदेरना पर उनके अपहरण का आरोप लगाया. कहा जाता है कि भंवरी देवी ने मदेरना और कई अन्य रसूखदार लोगों के साथ अपने आपत्तिजनक वीडियो को डिलीट करने के लिए मदेरना से सौदा करने की कोशिश की थी. मदेरना को गहलोत सरकार से बर्खास्त कर दिया गया.
6- एनडी तिवारी सेक्स स्कैंडल
उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी भारतीय राजनीति में कभी एक ताकतवर शख्सियत हुआ करते थे, लेकिन उनके रंगीन मिजाज ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा. साल 2009 में कई न्यूज चैनलों ने एक वीडियो क्लिपिंग दिखाई, जिसमें नारायण दत्त तिवारी तीन महिलाओं के साथ बेहद निजी क्षण बिता रहे थे. जिस समय यह वीडियो आया उस समय नारायण तिवारी आंध्र प्रदेश के गर्वनर थे और उनकी उम्र 85 साल थी. यह वीडियो क्लिप मुश्किल से 50 मिनट चली होगी, लेकिन इतने मात्र से नारायण दत्त तिवारी के 50 वर्ष से अधिक के राजनीतिक जीवन का एक झटके में अंत हो गया. तिवारी की रंगीन-मिजाजी के किस्से पहले भी काफी चर्चा में रहे थे. 2008 में रोहित शेखर ने तिवारी को अपना बायोलॉजिकल पिता बताया. कोर्ट द्वारा डीएनए टेस्ट कराने के आदेश के बाद 27 जुलाई 2012 को आए डीएनए रिपोर्ट ने तिवारी को शेखर का पिता घोषित किया.
7- संजय जोशी सेक्स स्कैंडल
2005 में भाजपा के रजत जयंती समारोह के रंग में भंग तब पड़ गया, जब उसके जनरल सेक्रेटरी संजय जोशी का सेक्स स्कैंडल सामने आया. जोशी तब बीजेपी में संघ के प्रतिनिधि थे और इस आरोप के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. बाद में भले ही उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया, लेकिन उनका पुराना रुतबा कभी वापिस नहीं आया.
8- अमरमणि त्रिपाठी केस
उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में जेल की सजा मिली. मधुमिता कत्ल के वक्त त्रिपाठी के बच्चे की मां बनने वाली थी. कई धमकियों के बाद भी उसने गर्भपात कराने से मना कर दिया था. 2003 में मधुमिता की हत्या कर दी गई. मधुमिता की मौत ने उत्तरप्रदेश में भूचाल ला दिया, जिसकी वजह से अमरमणि को मायावती सरकार से त्यागपत्र देना पड़ा.
9- हरक सिंह रावत केस
वर्ष 2003 में उत्तराखंड के रेवेन्यू मिनिस्टर हरक सिंह रावत को असम की इंदिरा देवरा उर्फ जेनी ने अपने नवजात बच्चे का पिता बताया. हालांकि ये मामला बाद में तब ठंडा हुआ, जब बच्चे के डीएनए टेस्ट में ये साबित हो गया कि बच्चे का पिता रावत नहीं है.
10- शिल्पी-गौतम मर्डर केस
1999 में बिहार की राजनीति में सेक्स स्कैंडल की इस खबर ने भूचाल ला दिया. इस स्कैंडल का मुख्य आरोपी बिहार के त्तकालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव थे. इस केस में शिल्पी जैन और उसके दोस्त गौतम की हत्या का मामला सामने आया था. शिल्पी और गौतम दोनों ही अर्धनग्न अवस्था में एक कार में मृत पाये गये थे. सीबीआई की जांच में ये सामने आया कि दोनों प्रेमियों ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी. लेकिन मीडिया ने अपने रिपोर्ट में दावा किया था कि शिल्पी का रेप हुआ था और जब गौतम उसे बचाने आया तो दोनों को जहर पीलाकर मार दिया गया.
11- गोपीनाथ मुंडे स्कैंडल
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे और तमाशा डांसर बरखा पाटिल के साथ संबंधों की खबर 1997 में बाहर आयी. तत्कालीन शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने अपनी पार्टी मीटिंग में मजाक करते हुए कहा – “मैंने मुंडे को कहा कि जब प्यार किया तो डरना क्या.” मुंडे ने इन आरोपों को साजिश बताया।
12- जलगांव रेप केस
वर्ष 1994 में जलगांव शहर में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट में कुछ प्रभावशाली राजनेताओं, व्यवसायियों और अधिकारियों का नाम आया. ये गैंग स्कूल और कॉलेज जानेवाली लड़कियों को झांसे में फंसा कर उनका रेप वीडियो बना लेते थे. बाद में वे लड़कियों को ब्लैकमेल करते थे. इस कांड में दो कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया था, जिन्हें बाद में बरी कर दिया गया था.
13- बिहार का बॉबी मर्डर केस
बॉबी पटना सचिवालय में टेलीफोन ऑपरेटर का काम करती थी और 1980 में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पायी गयी थी. पटना के एसपी किशोर कुणाल ने दोषियों को पकड़ने के लिए बॉबी के दफन शरीर को खुदवाकर निकलवाया था. इस केस में कांग्रेस के शीर्ष नेता के बेटे को नामजद किया जाने वाला था, तब बिहार के तात्कालीन मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने एसपी कुणाल का ट्रांसफर करा दिया. इसके बाद केस ठंडे बस्ते में चला गया.
14- पीके कुन्हालिकुट्टी केस
1997 में आइसक्रीम पार्लर सेक्स स्कैंडल ने पूरे केरल को हिलाकर रख दिया. आईयूएमएल के नेता और केरल सरकार में मंत्री पीके कुन्हालिकुट्टी का नाम इसमें सामने आया. कोझिकोड स्थित एक आइसक्रीम पार्लर में युवा महिलाओं को बर्गला कर उन्हें देह-व्यापार में लिप्त कराया जाता था. कुन्हालिकुट्टी ने उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.
15- सुरेश राम सेक्स स्कैंडल
साल 1978 में जगजीवन राम भारत के पहले दलित प्रधानमंत्री बन जाते, अगर उनके बेटे सुरेश राम का नाम सेक्स स्कैंडल में नहीं आया होता. मामला उस, वक्त रोशनी में आया, जब सारे हालात जगजीवन राम के पक्ष में थे. मोरारजी सरकार में उप प्रधानमंत्री जगजीवन बाबू के बेटे सुरेश की सुषमा चौधरी नाम की महिला के साथ नग्न तस्वीरें सूर्या मैगजीन में छप गयीं. इसमें सबसे दिलचस्प बात ये थी कि इस स्कैंडल का खुलासा मेनका गांधी ने किया था, जो इस मैग्जीन की एडिटर थीं.
1978 में सूर्या मैगजीन में दो खबरें छपीं. “Sushma Pawn in International Spy Ring” और “Defence Secrets leaked to Chinese embassy?” इन खबरों में एक लड़का और एक लड़की की अंतरंग तस्वीरें थीं. लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा सुषमा चौधरी थी. लड़का जगजीवन राम का बेटा सुरेश था. मैगजीन की मालकिन मेनका गांधी थीं, संजय गांधी की पत्नी. इसके बाद जगजीवन राम के राजनीतिक करियर पर ग्रहण लग गया.
16- जम्मू-कश्मीर सेक्स स्कैंडल
2006 में सबीना नाम की एक महिला ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य के आला नेताओं को निशाना बनाया था. उसका आरोप था कि शहर की कई लड़कियों को नेताओं और सरकारी अफसरों के आगे जिस्म की नुमाइश और देह व्यापार के लिए परोसा गया था. कहा तो यह भी जा रहा था कि 2006 में हुए सेक्स स्कैंडल में सीबीआई की लिस्ट में उमर अब्दुला का भी नाम है. इस स्कैंडल ने जम्मू और कश्मीर की राजनीति में तूफान ला दिया था
17- मोहन उन्नीथन की रंगरेलियां
केरल में जब पुलिस ने एक घर पर छापा मारा, तो वह यह देखकर हैरान रह गयी कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजमोहन उन्नीथन किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में हैं.