Koderma: पूरे विश्व में 8 मार्च को अंतररराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस पर कई जगह कार्यक्रम किये जाते हैं. महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों की चर्चा की जाती है. इसी क्रम में झुमरी तिलैया के द रामेश्वर वैली स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.
इसे भी पढ़ें-HCL ने असिस्टेंट फोरमैन और माइनिंग मेट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
गणमान्य लोग मौजूद
आरवीएस के स्कूल प्रांगण में इसका आयोजन किया गया. कोडरमा इनरव्हील और आरवीएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ श्रद्धा, डायरेक्टर माडर्न पब्लिक स्कूल संगीता शर्मा, आरवीएस की प्राचार्या रश्मि प्रवीण वर्णवाल और इनरव्हील की अध्यक्षा दीपाली भदानी उपस्थित थीं.
देखें वीडियो-
महिलाएं हर क्षेत्र में आगे
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संस्कृति के अनुसार दीप प्रज्जविलत कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार ने किया. इस दौरान दीपाली भदानी ने कहा कि आरवीएस द्वारा हमलोगों को जो सम्मान दिया गया है वह सराहनीय है.
कहा कि आज महिलाएं राजनीति, सेना, इंजीनियरिंग, मेडिकल और सिविल सर्विसेज में देश का नाम रौशन कर रही हैं. वहीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर संगीता शर्मा ने कहा कि नारी का सम्मान किये बिना सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन
इस दौरान कविता भी सुनाया गया. इस कार्यक्रम में कुलवीर सलुजा, पिंकी जैन, शोभा देवी, रितु सेठ, कंचन भदानी, एडवोकेट किरण कुमारी, ज्योति संघई, अमरजीत छाबड़ा, काजल गुप्ता, वीणा भदानी, मुक्ता बरहपुरिया, प्रिती सहाय, अनुपमा भदानी, रानी कालरा और आशा गुप्ता उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें- महिला दिवस पर डालसा ने डायन प्रथा पर किया नुक्कड़ नाटक, महिलाओं को किया गया जागरूक