Ranchi : विमेंस डे के मौके पर रांची प्रेस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मीडिया हाउस में कार्यरत महिलाओं को तेजस्विनी सम्मान-2021 से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुधा सिन्हा और शर्मिष्ठा मजुमदार ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा और दिलीप श्रीवास्तव नीलू उपस्थित थे. संचालन प्रेस क्लब मैनेजिंग कमिटी की सदस्य सह कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर प्रियंका मिश्रा ने किया. मौके पर लगातार डॉट इन की सीनियर एडिटर श्वेता भी मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें : महिला दिवस पर NUL में महिलाओं की संपत्ति के अधिकार पर वेबिनार, पुस्तक का भी विमोचन
महिलाओं की बढ़ती संख्या पत्रकारिता के लिए गौरव की बात
वरिष्ठ महिला पत्रकार शर्मिष्ठा मजूमदार ने बताया कि समाज में हर क्षेत्र में महिलाएं नाम रोशन कर रही हैं और छोटे से लेकर बड़े पायदान तक अपना योगदान दे रही हैं. ऐसे में सभी को सम्मान मिलना चाहिए और एक समान नजर से देखा जाना चाहिए. अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण कार्य है और इस कार्य में महिलाओं की बढ़ती संख्या पत्रकारिता के लिए गौरव की बात है. वरिष्ठ महिला पत्रकार सुधा सिन्हा ने कहा कि हम कई सालों से महिला दिवस तो मना रहे हैं लेकिन अभी भी महिलाओं को और आगे आने की जरूरत है.
दिलीप श्रीवास्तव नीलू ने कहा कि पूर्व के समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में सिर्फ पुरूष ही रहते थे लेकिन अब समय बदल गया है. अब इस क्षे़त्र में महिलाएं भी आगे आ रही है. यह बहुत अच्छी बात है. प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि क्लब का उद्देश्य है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर उनका मनोबल को बढ़ाया जा सके. क्लब के सचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि महिला पत्रकार समाज के लिए और मीडिया हाउस में कार्य करने वाली दीदी पत्रकारों के लिए सेवा देती है. ऐसे में दोनों वर्ग के महिलाओं को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है.
सुधा सिन्हा और शर्मिष्ठा मजुमदार को लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार
कार्यक्रम वरिष्ठ पत्रकार सुधा सिन्हा और शर्मिष्ठा मजुमदार को पत्रकारिता के क्षेत्र में लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. समारोह में 50 महिला पत्रकारों और मीडिया हाउस में सफाई का कार्य करने वाली 20 दीदी को तेजस्विनी सम्मान-2021 से सम्मानित किया गया. सम्मानित किए गए सभी महिलाओं को अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर और पुष्प देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैनेजिंग कमिटी की सदस्य सह कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर प्रियंका मिश्रा और अमित दास का उल्लेखनीय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी महिला मोर्चा ने कोरोना काल में सेवा दे रहीं महिलाओं को किया सम्मानित