New Delhi/Patna: रेलवे ने बिहार के यात्रियों की सहूलियत के लिए दिवाली और छठ पर 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से बिहार का सफल करते हैं. दिल्ली से बिहार आने के लिए यात्री ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखी जाती है. लेकिन इस बार रेलवे ने फेस्टिवल को ध्यान में रखकर 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया.
इसे पढ़ें-धनबाद : ईद मिलादुन्नबी के महा जश्न में अस्मिता जागृति मंच ने कायम की भाईचारे की मिसाल
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर-04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशलः गाड़ी संख्या 04048 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10 बजकर 25 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर एक बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, और गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
इसे भी पढ़ें-जख्मी लोगों का हाल जानने रिम्स पहुंची अंबा प्रसाद, दो लोगों की स्थिति नाजुक
ट्रेन नंबर-04028/04027 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशलः ट्रेन नंबर 04028 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04027 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर एक बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10 बजकर 10 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
Leave a Reply