Jamua (Giridih) : साहू समाज का जमुआ विधानसभा स्तरीय होली मिलन समारोह शनिवार को जमुआ स्थित साहू धर्मशाला में हुआ. लोगों एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साहू समाज के अध्यक्ष राजकुमार साहू ने समाज की मजबूती व शिक्षा पर बल दिया.लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की. कहा कि रंगों का त्योहार होली भी इसी का संदेश देता है. समारोह में जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया. मौके पर पंकज कुमार साहू, पवन कुमार साहू, सुरेश साहू, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक साहू, सुबोध साहू, देवरी प्रखंड अध्यक्ष छोटू साहू,रूपनारायण साहू,त्रिभुवन साहू, वकील साहू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डुमरी में यादव सामाज के होली मिलन में एकजुटता पर बल
Dumri (Giridih) : डुमरी प्रखंड के बेरहा सूईयाडीह में शनिवार को यादव सामाज का होली मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया ड़ालेश्वर यादव ने की. समारोह में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर रंगोत्सव की बधाई दी. उपस्थित यदुवंशियों ने समाज की संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया. मौके पर सर्वसम्मति से समाज की प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. समाज की अगली बैठक 31 मार्च को रखी गई. समारोह में विजय कुमार यादव, दीपक यादव, दिनेश प्रसाद यादव, महेश प्रसाद यादव, कामेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, भुनेश्वर यादव, बालदेव यादव, झारखंडी यादव, भीमलाल यादव, सहदेव कुमार, गिरधारी यादव, दिनेश यादव, मुरलीधर यादव, अर्जुन यादव, नागेश्वर यादव, अरुण आजाद आदि उपस्थित थे.
सरयूपारी ब्राम्हण संघ की बैठक में युवा प्रकोष्ठ का विस्तार
Gawan(Giridih) : सरयूपारी ब्राह्मण संघ की बैठक शनिवार को गावां के खोटमनाय मंदिर के समीप हुई. बैठक की शुरुआत भगवान परशुराम और संत कबीर दास की पूजा-आर्चना कर की गई. बैठक में युवा प्रकोष्ठ गावां केंद्र का विस्तार किया गया. सरयूपारीण ब्राह्मण युवा प्रकोष्ठ गावां केंद्र का अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, सचिव राजेश पांडेय और कोषाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा तथा मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार पांडेय को बनाया गया. एक प्रस्ताव पारित कर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर अभिमन्यु पांडेय, सदानंद पांडेय, अर्जुन पांडेय, जयदेव पांडेय, भोला पांडेय, दिनेश दिवाकर, रवींद्र पांडेय, सच्चिदानंद मिश्रा, आलोक कुमार, रामानुज शास्त्री, रूपेश पांडेय, जगदीश पांडेय, रामकृष्ण पांडेय आदि उपस्थित थे.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल के नेता ने गांडेय प्रखंड किया दौरा
Gandey(Giridih) : गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के इंतेखाब अंसारी ने शनिवार को गांडेय प्रखंड की पर्वतपुर, बदगुंदा व कुंडलवादह पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. कार्यकर्ताओं से उपचुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की. मौके पर कुंडलवादह पंचायत के मुखिया मो. कादिर अंसारी, मो. मकबुल, मो. मनीरुद्दीन, मो.सज्जाद, मो. आरिफ तनवीर, मो. रहमत, मो. रिजवान, मो. जियाउल, मो. अमानत समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोयला भवन में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
[wpse_comments_template]