Sports Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर पंजाब किंग्स (PBKS) ने सीजन की शानदार शुरुआत की. पंजाब ने दिल्ली को चार विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स की जीत में सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन ने अहम योगदान दिया. दोनों की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब 4 गेंद पहले ही मुकाबला जीत गई.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही. मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. मार्श 20 और वॉर्नर ने 29 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद शाई होप ने 33 रनों की तेज पारी खेली. वहीं लंबे समय बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाये. पंत ने दो चौके की मदद से 18 रन बना. 147 रनों पर सात विकेट खोकर दिल्ली जूझ रही थी. मगर इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल ने आकर तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल थे. इस दौरान पोरेल ने आखिरी ओवर हर्षल पटेल के खिलाफ 25 रन बटोरे. दिल्ली ने नौ विकेट पर 174 रन बनाये. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए.
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम एक समय 100 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर पंजाब की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. मगर करन-लिविंगस्टोन ने 67 रनों की साझेदारी कर पूरा मैच ही पलट दिया. सैम करन ने 47 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 6 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं लिविंगस्टोन ने नाबाद 38 रन बनाए. लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए. दिल्ली की ओर से खलील अहमद और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले.
इसे भी पढ़ें : मेन रोड गोली कांड : गढ़वा और पलामू का मोस्ट वांटेड अपराधी था छोटू, 30 मामले थे दर्ज, गोली मारने वालों की भी हुई पहचान
[wpse_comments_template]