Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने शनिवार को शहर में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदार से जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. निर्माण कार्य में आ रहीं समस्याओं पर भी चर्चा की. निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय पर इसे पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि यह स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल सुविधाओं का एक उत्कृष्ट केंद्र बनेगा. उन्होंने निर्माण में आधुनिक तकनीक व गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग पर जोर दिया. साथ ही निर्माण में सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश भी दिया.
डीसी ने साइंस सेंटर का भी निरीक्षण किया. कहा कि यह सेंटर शैक्षणिक और वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम होगा. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि इसका लाभ छात्रों और स्थानीय लोगों को मिल सके.
यह भी पढ़ें : पुस्तक मेला के दूसरे दिन जुटी भीड़, लोग खरीद रहे मनपसंद किताबें