Lalmatia (Godda) : सिदो कान्हू सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया में बालक बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग के दूसरे दिन शनिवार के खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई. बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, सौ मीटर दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया. उद्घाटन ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेलकूद पर ध्यान देने की सीख दी. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर सिंह, आचार्य राकेश किस्कू, महेश्वर हेंब्रम अभयकांत तिवारी, प्रदीप गुप्ता, मनीष उपाध्याय, जयमंती कुमारी, मीनू कुमारी, सिंगा किस्कू ,कल्पना सिंह, अवध बिहारी, सूरज जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : देवघर : मीना बाजार में लगी आग, 41 दुकानें जलकर राख