Lagatardesk : प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है .जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धआलु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. हाल ही में एक्टर अनुपम खेर महाकुंभ में डुबकी लगने पहुंचे.इस दौरान एक्टर भावुक हो गए, और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ. पहली बार उस स्थान पर पहुंच कर मंत्र उच्चारण किया, जहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है.
प्रार्थना करते-करते आंसू स्वयं ही आंखो से बहने लगे. संयोग देखिए ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था सनातन धर्म की जय.
View this post on Instagram
“>
वीडियो पर यूजर्स ने लिखा
इस वीडियो पर फैंस ने न सिर्फ रिएक्ट किया हैं. एक यूजर ने लिखा,हम भी प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे हैं, तो दूसरे ने लिखा- ‘जो गंगा में डुबकी लगाए, उसकी नैय्या पार हो जाए. तो वहीं महाकुंभ से लौटते समय अनुपम खेर ने रिपोटर्स से बातचीत किया .जिसमें उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि यहां आया .इस दौरान एक्टर ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षित वातावरण की तारीफ की