Lagatardesk : 97वें ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है. नॉमिनेशन की रेस में भारत की 10 फिल्में शामिल थी. लेकिन इन 10 फल्मों में से एक एसी फिल्म है .जो नॉमिनेशन की रेस में आगे है. बाकी की 9 फिल्में इस रेस से बाहर हो गई है.
ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की रेस में ‘आदुजीविथम’, ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ और ‘कांगुवा’ समेत 10 भारतीय फिल्में दौड़ में थीं. लेकिन केवल एक ही नॉमिनेशन में सफल हो पाई. वो फिल्म है ‘अनुजा.
फिल्म अनुजा की हुई ऑस्कर में एंट्री
गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की निर्मित, एडम जे. ग्रेव्स और सुचित्रा मथाई की निर्देशित नेटफ्लिक्स शार्ट फिल्म ‘अनुजा’ को बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
View this post on Instagram
“>
ये 9 फिल्में ऑस्कर 2025 की रेस से हुइ बाहर
ऑल वी इमेजिन एज लाइट, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, पुतुल, आडुजीविथम: द गोट लाइफ, बैंड ऑफ महाराजा, कंगुवा, द जेब्राज, गर्ल्स विल बी गर्ल्स, संतोष