Katihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार पहुंचे. यहां सीएम ने 166 करोड़ की लागत से 145 योजनाओं का उद्धघाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कैबिनेट मंत्री लेसी सिंह समेत कई वरीय अधिकारी और राजनीतिज्ञ मौजूद थे.
इस बीच सीएम कोढ़ा के रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां नव निर्मित पुस्तकालय और खेल मैदान का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. नीतीश ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया. इस क्रम में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तथा जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर विकास कार्यो की जानकारी ली. सीएम ने राजेंद्र स्टेडियम में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी अनावरण किया.
नीतीश ने गोगाबिल झील का हवाई सर्वेक्षण किया
इस दौरान नीतीश ने मनिहारी स्थित गोगाबिल झील का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान शहर के शरीफगंज में बन रहे अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक कर जिले में चल रही विकास कार्यो की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें – JMM की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आचार संहिता का केस प्रथम दृष्टया सही
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3