Ranchi: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभाग से जुड़े भवनों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर जोर देने का निर्देश दिया है. कहा कि कृषि उत्पाद के स्टोरेज से जुड़े भवनों का निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर होनी चाहिए. राज्य में जर्जर लैंप-पैक्स के स्थान पर नये भवन का निर्माण समय की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें – 3 लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार युवक गिरफ्तार, सासाराम से रांची में होता था सप्लाई
राज्य में कोल्ड स्टोरेज की कमी
राज्य में प्रयाप्त संख्या में कोल्ड स्टोरेज नहीं होने से कृषि उत्पाद, फल, सब्जी के रख रखाव में किसानों को परेशानी हो रही है. ऐसे कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के क्रम में गुणवत्ता पर सबसे ज्यादा जोर देने का निर्देश दिया गया है. राज्य में निर्माणाधीन 19 कोल्ड स्टोरेज के साथ-साथ छोटे कोल्ड स्टोरेज की भी समीक्षा की गई.
किसानों के लिए हो बेहतर व्यवस्था
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस बार मौसम अनुकूल रहने की वजह से धान की अच्छी पैदावार हुई है. मोटा अनाज और दलहन की भी पैदावार पहले की तुलना में बेहतर है. किसानों को समय पर बीज वितरण के लिए राज्य में स्टोरेज की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा में 15 लाख इनामी अमित मुंडा के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक महिला समेत दो नक्सली मरे, हथियार बरामद
[wpse_comments_template]