Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी के तहत बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान एक बार फिर से दिलीप जायसवाल को दी गई. इसे लेकर बापू सभागार में प्रदेश परिषद की बैठक हुई, जहां दिलीप जायसवाल को मंगलवार को बिहार भाजपा का नया अध्यक्ष बनाने के ऐलान किया गया. प्रदेश परिषद के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल मौजूद थे. वहीं इससे पहले भाजपा ने पटना में प्रदेश परिषद की बैठक की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को अंतिम रूप देना और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना है. यह बैठक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने, उनकी भूमिका स्पष्ट करने और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई है.
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीते दिनों ही वन मैन वन पद के तहत राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने के बाद बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. जिसमें भाजपा कोटे से सात मंत्रियों को नीतीश सरकार में शामिल किया गया था. बताया जाता है कि पार्टी की कमान फिर से दिलीप जायसवाल को देने का उद्देश्य प्रदेश में पार्टी संगठन को और सशक्त करना है, ताकि आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से दिया इस्तीफा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3